Tranding
Wednesday, July 30, 2025

24जेटी / delhi /April 20, 2024

सूफियाना संगीत का जादू महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में शाम-ए-कव्वाली कार्यक्रम में खूब छाया रहा। यहां नामी कव्वाल हसनैन निजामी तथा उनके साथी कलाकारों ने खूबसूरत कव्वाली की प्रस्तुतियों से विश्वविद्यालय के फाउंडेशन डे कार्यक्रम को सुरीले सुरों से सजाया।

मनोरंजन / कव्वाल हसनैन निजामी ने परवरदिगार की इबादत से किया कव्वाली कार्यक्रम का आगाज : Qawwal Hasnain Nizami started the Qawwali program with prayer to God

एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. गुलशन लाल तनेजा और उनकी धर्मपत्नी अरूणा तनेजा समेत विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों, प्राध्यापकों, गैर शिक्षक कर्मियों तथा विद्यार्थियों ने शाम-ए-कव्वाली का लुत्फ उठाया। प्रतिष्ठित कव्वाल हसनैन निजामी ने परवरदिगार की इबादत से कव्वाली कार्यक्रम का आगाज किया। अमीर खुसरो की रचना- छाप तिलक सब छीनी तीसे नैना मिलाए के की प्रस्तुति से उपस्थित जन को कव्वाली के जरिए दिव्यता की अनुभूति करवाई। भर दे झोली मेरी मेरे मौला, पिया हाजी अली, कुन फाया कुन समेत अनेक कव्वालियों की प्रस्तुति निजामी बंधु कव्वाली पार्टी ने दी। कार्यक्रम समन्वयन-संचालन निदेशक युवा कल्याण डाॅ. जगबीर राठी ने किया। आयोजन सहयोग सहायक निदेशक युवा कल्याण डाॅ. प्रताप राठी ने किया। निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। शाम ए कव्वाली का समापन निजामी बंधु द्वारा प्रस्तुत लोकप्रिय कव्वाली दमादम मस्त कलंदर से हुआ। टैगोर सभागार में उपस्थित जन कव्वाली प्रस्तुतियों से झूम उठे।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.