Tranding
Tuesday, October 14, 2025

Pratyush / Lucknow /May 13, 2025

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। धाकड़ खिलाड़ी को अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए देखा जाएगा। विराट कोहली के लिए भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्टार बल्लेबाज की प्रशंसा की है।

Virat Kohli And Ravi Shastri | Photo Source : X
क्रिकेट / रवि शास्त्री ने कोहली को क्रिकेटर्स की अलग श्रेणी से संबंधित करते हुए की जमकर प्रशंसा

बता दें कि रवि शास्त्री टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ कोच में से एक रहे हैं। शास्त्री की कोचिंग और विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई महत्वपूर्ण मैच अपने नाम किए हैं। टीम इंडिया ने 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया में दो बार अपने नाम किया था।

रवि शास्त्री ने क्रिकबज के हवाले से कहा- कोहली क्रिकेटर्स की एक अलग ही श्रेणी से संबंधित है। उनकी फैन फॉलोइंग पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा रही है। ऐसे कई यादगार लम्हे हैं जो मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है। सच में आज के युग के विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।

रवि शास्त्री ने विराट कोहली के लिए खास ट्वीट पोस्ट किया है। उन्होंने ट्वीट किया- यकीन नहीं हो रहा है कि आपने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। आप आज के युग के सबसे बड़े खिलाड़ी रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में भी आपने अपनी छाप छोड़ी है। ऐसे कई यादगार लम्हे जो आपने हम सबको दिए हैं। आगे और भी तरक्की करें, गॉड ब्लेस यू।

खैर, विराट कोहली अब आईपीएल 2025 में भी धमाकेदार बल्लेबाजी करने को देखेंगे जिसकी शुरुआत 17 मई से हो रही है। कोहली ने अभी तक आईपीएल 2025 में आरसीबी की ओर से आक्रामक बल्लेबाजी की है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात की जाए तो टीम ने 11 मैच में 8 में जीत दर्ज की है और तीन मैच वह हार चुके हैं। फ्रेंचाइजी के 16 अंक है और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह दूसरे पायदान पर है।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.