Tranding
Tuesday, August 26, 2025

T_Chaturvedi / Lucknow /May 5, 2025

भारतीय खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में व्यस्त हैं। जारी सीजन का फाइनल 25 मई को खेला जाना है, इसके बाद टीम इंडिया नेशनल ड्यूटी में लग जाएगी। आईपीएल खत्म होने के बाद भारत का पहला असाइमेंट इंग्लैंड दौरा रहेगा, जहां टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

क्रिकेट / इंग्लैंड दौरे में पूरे पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, उपकप्तानी भी नहीं मिलेगी...

इस बीच, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। बीसीसीआई बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें उप-कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं सौंपेगी। साथ ही उनका इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में भी खेलना संदिग्थ है।

आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें लगभग तीन महीने बाहर रहना पड़ा। बैक इंजरी के चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भी हिस्सा नहीं बने थे।

बीसीसीआई सूत्र ने दी बड़ी जानकारी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सूत्र ने बताया, "हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध हो और उसे उप-कप्तान की भूमिका दी जानी चाहिए। बुमराह सभी पांच मैच नहीं खेलेंगे, इसलिए हम अलग-अलग मैचों के लिए अलग-अलग उप-कप्तान नियुक्त नहीं करना चाहते। बेहतर होगा कि कप्तान और उप-कप्तान सुनिश्चित हों और सभी पांच टेस्ट खेलें।"

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2025 से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है। वह इंजरी के चलते मुंबई इंडियंस के पहले कुछ मैचों से बाहर थे, और अब तक 7 मैचों में 6.96 की इकॉनमी से 11 विकेट ले चुके हैं।

कौन होगा भारत का उपकप्तान?

रिपोर्ट के अनुसार, टीम मैनेजमेंट टेस्ट उप-कप्तान के रूप में एक युवा खिलाड़ी चाहता है जिसे भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार किया जा सके। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर ऋषभ पंत टॉप कैंडिडेट में शामिल हैं।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.