Tranding
Thursday, January 8, 2026

24JT NEWSDESK / Udaipur /December 14, 2025

भारतीय रेलवे ने हाल के 11 वर्षों में लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोचों के उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है। एलएचबी कोच यात्रियों को बेहतर सुरक्षा, सुगम यात्रा और उन्नत परिचालन प्रदर्शन प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इस प्रयास से भारतीय रेलवे स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देते हुए ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ को भी मजबूती प्रदान कर रहा है।

"भारतीय रेलवे ने 11 वर्षों में 42,600 से अधिक एलएचबी कोचों का निर्माण कर आधुनिक रेल यात्रा को और सुरक्षित बनाया"| Photo Source : PIB
देश / भारतीय रेलवे ने 11 वर्षों में 42,600 से अधिक एलएचबी कोचों का निर्माण कर आधुनिक रेल यात्रा को और सुरक्षित बनाया

चालू वित्त वर्ष 2025-26 (नवंबर 2025 तक) में 4,224 से अधिक एलएचबी कोचों का उत्पादन किया गया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में निर्मित 3,590 कोचों की तुलना में 18% की वृद्धि को दर्शाता है। इस वृद्धि ने रेलवे इकाइयों की उत्पादन क्षमता में निरंतर सुधार और बेहतर योजना का परिणाम स्पष्ट किया है।

कारखानेवार विवरण के अनुसार, चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) ने 1,659, रायबरेली की मॉडर्न कोच फैक्ट्री (एमसीएफ) ने 1,234 और कपूरथला की रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) ने 1,331 एलएचबी कोचों का उत्पादन किया। इन तीनों कारखानों के योगदान से एलएचबी कोच उत्पादन में समग्र वृद्धि सुनिश्चित हुई।

दीर्घकालिक दृष्टि से देखें तो 2014 से 2025 के बीच भारतीय रेलवे ने 42,600 से अधिक एलएचबी कोच तैयार किए हैं। जबकि 2004 से 2014 के बीच यह संख्या केवल 2,300 थी। इस 18 गुना वृद्धि ने रेलवे की आधुनिक यात्रियों की आवश्यकताओं को पूरा करने और सुरक्षा व आराम के उच्च मानकों वाले कोचों के व्यापक उपयोग को स्पष्ट किया है।

भारतीय रेलवे घरेलू विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाकर आयात पर निर्भरता कम कर रहा है। इससे न केवल ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ के लक्ष्यों को बल मिलता है, बल्कि देश की बढ़ती यात्री परिवहन आवश्यकताओं को भी पूरा किया जा रहा है। रेलवे लगातार अपनी उत्पादन क्षमता को और सुदृढ़ कर यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और सुगम रेल यात्रा सुनिश्चित करने पर केंद्रित है।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.