Tranding
Thursday, July 31, 2025

24JT News Desk / New Delhi /July 23, 2025

शिरडी, 22 जुलाई 2025 को साईं बाबा की पावन नगरी शिरडी में बाबा कालिदास कृष्णानंद परमहंस महाराज महंत श्री शिवशक्ति बाबा कालिदास धाम
संपला, हरियाणा श्री साईंबाबा के मंदिर में दर्शन किए। इस अवसर पर श्री साईंबाबा संस्थान की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोरक्ष गडिलकर ने उन्हें शाल और श्री साईं की मूर्ति भेंटकर सम्मानित किया। इस समारोह में उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भीमराज दराडे, जनसंपर्क अधिकारी श्री दीपक लोखंडे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Photo Source : Shri Saibaba Sansthan Trust Shirdi
धर्म / शिरडी साईं बाबा के दर्शन को पहुंचे श्री श्री 1008 बाबा कालिदास कृष्णानंद परमहंस महाराज , संस्थान ने किया भव्य स्वागत

दर्शन के पश्चात बाबा कालिदास कृष्णानंद परमहंस महाराज ने साईं बाबा मंदिर की महिमा का वर्णन करते हुए कहा, "श्री साईंबाबा संस्थान विश्व में एक रत्न बन चुका है, जो सच्चाई और भक्ति का शिखर है। शिरडी में कदम रखते ही ऐसा प्रतीत होता है मानो हम स्वर्ग की धरती पर या साईं नगरी की सीढ़ियों पर खड़े हों। साईंबाबा का संदेश 'सबका मालिक एक' सभी धर्मों—हिंदू, मुस्लिम, क्रिश्चियन, जैन, सिख—को एक सूत्र में बांधता है।"

Photo Source : Shri Saibaba Sansthan Trust Shirdi

उन्होंने आगे कहा कि साईंबाबा के आशीर्वाद से शिरडी का कायाकल्प हुआ है। "पहले जहां कोई साधन नहीं थे, आज वहां हवाई अड्डा और समृद्धि है। साईं बाबा के मंदिर आज अमेरिका, जापान, साउथ कोरिया और विश्व के अनेक देशों में स्थापित हैं, जो उनके वैश्विक प्रभाव को दर्शाते हैं। बाबा का संदेश है कि जैसे नदियां समुद्र में मिलती हैं, वैसे ही सभी धर्म एक हैं।"

बाबा कालिदास महाराज ने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नेतृत्व में शिरडी की प्रगति की सराहना की और साईं बाबा के आशीर्वाद से सुख-शांति की कामना की। उन्होंने अंत में कहा, "साईं बाबा का संदेश एकता और प्रेम का है, जिसे प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।"

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.