Tranding
Wednesday, August 6, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 3, 2025

केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को भावनगर जिले के नवगाम स्थित कंटेनर निर्माण कंपनी आवदकृपा प्लास्टोमेक प्राइवेट लिमिटेड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कंपनी में तैयार हो रहे कंटेनरों की निर्माण प्रक्रिया और तकनीकी प्रणाली का बारीकी से निरीक्षण किया और विशेषज्ञों को आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।

"रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भावनगर की कंटेनर निर्माण इकाई का किया दौरा, दी तकनीकी प्रक्रिया को मजबूती देने की सलाह" | Photo Source : PIB
देश / रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भावनगर की कंटेनर निर्माण इकाई का किया दौरा, दी तकनीकी प्रक्रिया को मजबूती देने की सलाह

इस उच्चस्तरीय दौरे में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुखभाई मांडविया तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री श्रीमती निमुबेन बांभणिया भी मौजूद रहीं।

रेल मंत्री ने निर्माण स्थल पर मौजूद इंजीनियरों और प्रबंधन टीम से विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए बताया कि कंपनी के पास प्रतिदिन 100 कंटेनरों के उत्पादन की क्षमता है, जबकि वर्तमान में लगभग 15 कंटेनर प्रतिदिन बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भावनगर अब कंटेनर निर्माण के क्षेत्र में एक प्रमुख हब बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।

श्री वैष्णव ने यह भी आश्वस्त किया कि बढ़ती वैश्विक मांग को देखते हुए केंद्र सरकार इस उद्योग को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी, ताकि भारत कंटेनर निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके।

दौरे के दौरान जिला कलेक्टर डॉ. मनीष कुमार बंसल, जिला विकास अधिकारी श्री हनुल चौधरी, रीजनल कमिश्नर श्री धवल पंड्या, पुलिस अधीक्षक श्री हर्षद पटेल और कंपनी निदेशक श्री हसमुखभाई पटेल सहित कई गणमान्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

रेल मंत्री के दौरे से जहां स्थानीय उद्योग को नई ऊर्जा मिली है, वहीं भावनगर के औद्योगिक भविष्य को लेकर उम्मीदें भी और मजबूत हुई हैं।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.