Tranding
Saturday, May 10, 2025

Pratyush / Lucknow /May 5, 2025

आईपीएल में विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन हमेशा ही बेहतरीन रहा है और इन दोनों ही खिलाड़ियों की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। विराट कोहली की बात की जाए तो वह आईपीएल में ओपनर के रूप में भी बल्लेबाजी कर चुके हैं और उन्होंने नंबर तीन पर आकर भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है।

Virat Kohli and Rohit Sharma | Image Source: IPL/BCCI)
IPL 2025 / आईपीएल में ओपनर के रूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली के आंकड़े जाने यहां

आईपीएल में विराट कोहली अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की ओर से ही खेलते हुए नजर आए हैं जबकि रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने मुंबई इंडियंस की कप्तानी कई सीजन की है जबकि डेक्कन चार्जर्स की ओर से भी वह भाग ले चुके हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने ओपनर के रूप में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं और तोड़े भी हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। आरसीबी ने अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी को एक बार भी नहीं जीता है। हालांकि विराट कोहली की कप्तानी में उन्होंने 2016 सीजन के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। फाइनल में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। आज हम आपको बताते हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा के आईपीएल में ओपनर के रूप में आंकड़ों के बारे में।

विराट कोहली ने ओपनर के रूप में आईपीएल में 124 पारी में 47.15 के औसत और 138 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 4857 रन बनाए हैं। इस क्रम में उन्होंने 8 शतक और 38 अर्धशतक बनाए हैं। विराट कोहली का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 113* रन का रहा है।

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी ओपनर के रूप में आईपीएल में रहा है शानदार
रोहित शर्मा के ओपनर के रूप में आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल में 112 पारी में 28 के ऊपर के औसत और 133.61 के स्ट्राइक रेट से 3041 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और 18 अर्धशतक है। रोहित शर्मा का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 105* रन का रहा है।

आईपीएल 2025 की बात की जाए तो आरसीबी ने अभी तक 11 मैच में आठ में जीत दर्ज की है और वह इस सीजन की अंक तालिका में पहले स्थान पर है। मुंबई इंडियंस ने 11 मैच में 7 में जीत दर्ज की है और 14 अंक के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2023 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.