मंगलवार को ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झारखंड के हटिया और लोहरदगा में जनसभाओं को संबोधित करते हुए झारखंड में घटती आदिवासी आबादी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), राजद और कांग्रेस पर तीखे हमले किए। उन्होंने झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा, "जेएमएम का मतलब है 'जमकर मलाई मारो'," और सवाल किया कि झामुमो के नेताओं और उनके पीए के पास करोड़ों रुपये कहां से आते हैं।