Tranding
Tuesday, August 26, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 25, 2025

खेल विज्ञान के अभाव में देश के युवा एथलीट अपने प्रारंभिक और निर्णायक वर्षों में पिछड़ जाते हैं — यह कहना है केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे का, जिन्होंने सोमवार को राजधानी स्थित शांगरी-ला इरोस होटल में आयोजित ‘गिविंग विंग्स टू ड्रीम्स कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन किया।

"शुरुआती वर्षों में खेल विज्ञान से दूरी बनी बाधा, सुनहरे वर्ष हो जाते हैं बर्बाद": खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे | Photo Source : PIB
खेल-कूद / "शुरुआती वर्षों में खेल विज्ञान से दूरी बनी बाधा, सुनहरे वर्ष हो जाते हैं बर्बाद": खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे

यह कॉन्क्लेव स्पोर्ट्सकॉम द्वारा आयोजित एक महत्त्वपूर्ण मंच था, जिसका उद्देश्य भारत को एक "खेल महाशक्ति" के रूप में उभारने की दिशा में नवाचार, निवेश और सहयोग को बढ़ावा देना था।

अपने उद्घाटन भाषण में मंत्री खडसे ने कहा,

"जब एथलीटों को उनके शुरुआती वर्षों में खेल विज्ञान से नहीं जोड़ा जाता, तो उनके सबसे अहम साल बर्बाद हो जाते हैं। हमें अब और देरी नहीं करनी चाहिए।"

उन्होंने स्टार्टअप्स, कॉर्पोरेट क्षेत्र और शैक्षणिक संस्थानों से खेल विज्ञान में निवेश करने की अपील करते हुए कहा कि खेलों में पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल को अपनाने की आवश्यकता है।

अनुसंधान, प्रशिक्षण और ‘मेक इन इंडिया’ पर ज़ोर


मंत्री महोदया ने खेल विज्ञान में अनुसंधान एवं विकास (R&D) को ग्रामीण भारत तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया और शिक्षकों व प्रशिक्षकों को आधुनिक प्रशिक्षण देने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के अनुरूप खिलाड़ियों को तकनीक, डेटा और विश्लेषण के माध्यम से सशक्त किया जाना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने देश में निर्मित उच्च गुणवत्ता वाले खेल उपकरणों के उत्पादन पर ज़ोर दिया ताकि विदेशी आयात पर निर्भरता घटाई जा सके।

CSR फंड को बताया खेलों का समर्थन करने का रास्ता


खडसे ने कॉर्पोरेट घरानों से आग्रह किया कि वे CSR (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) फंड का उपयोग खेलों के लिए करें और इसे आर्थिक विकास व जन आंदोलन का माध्यम बनाएं।

10 नवाचारशील स्टार्टअप्स को किया गया सम्मानित


कार्यक्रम में मंत्री ने 10 उभरते हुए खेल स्टार्टअप्स को सम्मानित किया, जिनमें शामिल थे:

क्रॉसट्रेन फाइट क्लब, ए1 स्पोर्ट्स वर्ल्ड, पोंग फॉक्स, अपउर फिट, वे मी, लेट्स गेम नाउ, कॉलर्न स्पोर्ट्स, स्पोल्टो, हाइपरलैब और डैशपॉड।

विशेष सत्रों में भविष्य के खेल पर चर्चा

कॉन्क्लेव में आयोजित पूर्ण सत्रों में "निवेश पुस्तिका", "मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड", और "बियॉन्ड इंस्टिंक्ट: भारत का खेल भविष्य डेटा की नज़र से" जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। इन सत्रों में खेल विज्ञान, डेटा एनालिटिक्स, जेंडर इक्विटी और नई करियर संभावनाओं को भारत के खेल भविष्य की दिशा में निर्णायक बताया गया।

प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति


कार्यक्रम में मंत्री खडसे के साथ मंच पर उपस्थित रहे:

श्री जलज दानी (अध्यक्ष, स्पोर्ट्सकॉम)

श्री आलोक पांडे (सीईओ, AIC-IIT दिल्ली)

प्रो. महेश पंचाग्नुला (आईआईटी मद्रास)

श्री ऋषिकेश जोशी और श्री विवेक सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, स्पोर्ट्सकॉम)

इस आयोजन ने देश में एक समावेशी, तकनीक-समर्थित और पारदर्शी खेल इकोसिस्टम के निर्माण की दिशा में एक नई शुरुआत की।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.