Tranding
Thursday, January 8, 2026

24JT NEWSDESK / Udaipur /December 16, 2025

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने 15 दिसंबर 2025 से 9 जनवरी 2026 तक अपने चार-हफ्ते के इन-पर्सन विंटर इंटर्नशिप प्रोग्राम (WIP) 2025 की शुरुआत की। इस वर्ष प्रोग्राम में देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1,485 आवेदकों में से 80 विश्वविद्यालय स्तर के छात्रों का चयन किया गया है।

"एनएचआरसी का 4-हफ्ते का विंटर इंटर्नशिप प्रोग्राम – 2025 नई दिल्ली में शुरू" I Photo Source: PIB
देश / एनएचआरसी का 4-हफ्ते का विंटर इंटर्नशिप प्रोग्राम – 2025 नई दिल्ली में शुरू

एनएचआरसी के चेयरपर्सन न्यायमूर्ति वी. रामासुब्रमण्यन ने इंटर्नशिप का उद्घाटन किया और इसे भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में अग्रणी शिक्षण के लिए अनोखा प्लेटफॉर्म बताया। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे मानवाधिकारों के मूल्यों को अपने दैनिक जीवन, कार्यस्थल और समुदाय में अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

एनएचआरसी के महासचिव श्री भरत लाल ने युवाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि इंटर्न्स को सहानुभूति और करुणा के संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे इस अवसर का उपयोग अपने दृष्टिकोण को व्यापक बनाने और एक समावेशी, न्यायपूर्ण समाज के निर्माण में सक्रिय रूप से काम करने के लिए करें।

एनएचआरसी की संयुक्त सचिव श्रीमती सैडिंगपुई छाखछुआक ने बताया कि इंटर्नशिप में विषय विशेषज्ञों के साथ संवाद सत्र, ग्रुप रिसर्च प्रोजेक्ट, बुक रिव्यू और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों की मानवाधिकार संबंधी समझ बढ़ाना और समस्या समाधान के नए तरीके सीखने में मदद करना है।

अंत में, एनएचआरसी के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल वीरेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.