उड़ने वाली कारें: भविष्य के सफर की नई दिशा - संजय सक्सैना
क्या आपने कभी सोचा है कि सुबह ऑफिस जाते समय ट्रैफिक जाम में फंसने के बजाय, आपकी कार सीधे आसमान में उड़ान भर ले? जो काम अभी तक सिर्फ फिल्मों या साइंस फिक्शन (Science Fiction) में संभव लगता था, वह अब वास्तविकता बनने की ओर बढ़ चुका है। तकनीक के इस नए युग में Flying Cars यानी उड़ने वाली कारें अब सिर्फ कल्पना नहीं, बल्कि आने वाले कल की हकीकत बन चुकी हैं। दुनिया की कई अग्रणी कंपनियां और स्टार्टअप्स इस पर काम कर रही हैं और आने वाले कुछ वर्षों में यह हमारी जिंदगी का हिस्सा बन सकती हैं।