Tranding
Tuesday, October 14, 2025

24JT News Desk / Udaipur /September 7, 2025

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज राजधानी दिल्ली में प्रतिष्ठित इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर सांसदों के साथ साइकिल चलाकर ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान के 39वें संस्करण का नेतृत्व किया। इस विशेष आयोजन का विषय रहा ‘गर्व से स्वदेशी’, जिसके तहत देशवासियों से भारत में निर्मित उत्पादों को अपनाने की अपील की गई।

"‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के तहत संसद सदस्य और खिलाड़ी सड़कों पर उतरे, डॉ. मांडविया ने दिया 'गर्व से स्वदेशी' का संदेश" | Photo Source : PIB
खेल-कूद / ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के तहत संसद सदस्य और खिलाड़ी सड़कों पर उतरे, डॉ. मांडविया ने दिया 'गर्व से स्वदेशी' का संदेश

इस अवसर पर डॉ. मांडविया ने कहा,

“यह अभियान अब जन आंदोलन बन चुका है। नागरिकों में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ी है। आज हमने ‘गर्व से स्वदेशी’ थीम के तहत साइकिल चलाकर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का संदेश दिया। मैं सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि अधिक से अधिक भारतीय वस्तुएं अपनाएं और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती दें।”

8000 स्थानों पर एक साथ चला अभियान


‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ देशभर में भारतीय रेलवे के सहयोग से 8000 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया गया। राजधानी दिल्ली में कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से हुई, जिसे ओलिंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयोजन में 1500 से ज्यादा साइकिलिंग प्रेमी और फिटनेस उत्साही शामिल हुए।

‘गर्व से स्वदेशी’ उत्सव भी रहा आकर्षण का केंद्र


इस संस्करण में एक नई पहल देखने को मिली – ‘गर्व से स्वदेशी उत्सव’ , जिसमें भारतीय स्पोर्ट्सवियर और फिटनेस ब्रांड्स ने स्टॉल लगाए और प्रतिभागियों को स्वदेशी उत्पादों के प्रति प्रेरित किया।

मंत्री, सांसद, खिलाड़ी एक साथ एक मंच पर


कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख नेताओं में शामिल रहे:

* कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी

* रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ

* सांसद नवीन जिंदल, पुरुषोत्तम रूपाला, प्रभुभाई वसावा, और अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि।

रेलवे कर्मचारियों की उल्लेखनीय भागीदारी


भारतीय रेलवे के 250 से अधिक कर्मचारियों ने भी इस साइक्लिंग अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। भारतीय रेलवे को, जो विश्व के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क्स में से एक है, इस आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए बधाई दी गई।

खेल सामग्रियों पर जीएसटी कटौती को लेकर प्रधानमंत्री का आभार


डॉ. मांडविया ने खेल सामग्रियों पर जीएसटी दर को 12% से घटाकर 5% किए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा:

“इससे खेल सामग्री अब आम नागरिक के लिए अधिक सुलभ होगी। यह कदम देश में खेल और फिटनेस को बढ़ावा देगा, साथ ही स्वदेशी उत्पादकों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।”

रक्षा खडसे और साक्षी मलिक ने दी समर्थन की आवाज़


राज्य मंत्री (खेल) रक्षा निखिल खडसे ने सोशल मीडिया पर लिखा:

“मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 'संडे ऑन साइकिल' के 39वें संस्करण में शामिल होकर गर्व महसूस कर रही हूं। हमने एकजुट होकर #गर्वसेस्वदेशी का संकल्प लिया और स्वस्थ एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्धता जताई।”

वहीं, ओलिंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा:

“यह पहला मौका है जब मैंने सांसदों और हज़ारों नागरिकों के साथ साइकिलिंग की। मैं सभी से अपील करती हूं कि वे प्रतिदिन कम से कम एक घंटा स्वास्थ्य के लिए अवश्य निकालें।”

'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल': एक राष्ट्रव्यापी जनांदोलन


यह पहल भारतीय साइक्लिंग महासंघ (CFI), योगासन भारत, और ‘मेरा युवा भारत’ के सहयोग से चलाई जा रही है। इसका आयोजन देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों, SAI के क्षेत्रीय केंद्रों, खेलो इंडिया केंद्रों और राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में एक साथ किया गया।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.