कोलकाता टीम के 6 अंक है और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह सातवें पायदान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में तीन मुकाबले राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीते हैं। अगर फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें यहां से सभी मुकाबले जीतने बेहद जरूरी हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर बड़े बयान दिया है। इंडिया टुडे के मुताबिक वेंकी मैसूर ने कोलकाता के एक इवेंट में कहा कि,'यह हमारा 18वां सीजन है। अगर आप हमारे रिकॉर्ड को देखें तो हम टॉप 3 में है। जब भी कोई नया खिलाड़ी हमारे सेटअप में आता है तो कई चीजें बदल जाती हैं। मैंने उनसे यही कहा कि 2014 के आधुनिक टूर्नामेंट तक हमने सिर्फ दो में जीत दर्ज की थी जबकि 5 मैच हार चुके थे।
उसके बाद हमने लगातार 9 में जीते और आईपीएल में रिकॉर्ड बना दिया। हमने लगातार 14 मैच जीते थे। 2021 में भी हम आधे टूर्नामेंट तक सिर्फ दो ही मैच जीते थे और 5 मैच हार चुके थे लेकिन इसके बावजूद हमने फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस फॉर्मेट में कुछ भी हो सकता है और अभी कई मुकाबले बचे हुए हैं।'
कोलकाता नाइट राइडर्स को फोकस रखना चाहिए: वेंकी मैसूर
वेंकी मैसूर ने आगे कहा कि,'प्रोत्साहन कहीं से भी आ सकता है। हमें यह देखना चाहिए कि अभी भी कई मुकाबले बचे हुए हैं और उसमें हमें जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी है। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम के खिलाड़ी बेहतरीन क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।'
अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 39 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 198 रन बनाए थे जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 159 रन भी बना पाई।