नागपुर, महाराष्ट्र में 25 जून से 29 जून, 2025 तक आयोजित 10वीं सीनियर राष्ट्रीय मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया।
मीडिया शिक्षण को गुणात्मक, प्रैक्टिस बेस्ड टीचिंग-लर्निंग बनाने, मीडिया अध्ययन विद्यार्थियों के कौशल विकास का रास्ता प्रशस्त करने, मीडिया अध्ययन को नवीनतम टेक्नोलॉजी से जोड़ने तथा हरियाणा में मीडिया पाठ्यक्रमों को लोकप्रिय बनाने के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में राज्यस्तरीय मीडिया एजुकेटर्स मीट में सांझा संकल्प लिया गया। इसमें मीडिया एजुकेशन इन कॉन्टेक्स्ट ऑफ एनईपी 2020: द रोड मैप अहेड विषयक एक दिवसीय राज्यस्तरीय मंथन बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने की।
इंटर-हास्टल स्पोर्ट्स मीट में अभिलाषा कन्या छात्रावास की छात्राओं ने दम दिखाया है। प्रतियोगिता का आयोजन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अभिलाषा कन्या छात्रावास परिसर किया गया। चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग ने इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर स्वागत भाषण दिया और जीवन में खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला।
गोवा में आयोजित 37वें नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। मंगलवार को महिला और पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए फाइनल में स्थान बनाया जबकि महिला कबड्डी टीम ने भी शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में प्रवेश किया|