हालांकि आगामी मैच से पहले पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि, गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और तमाम फैंस का दिल जीत लिया है। गुजरात टाइटंस ने अभी तक आईपीएल 2025 में 9 मैच में 6 में जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच वह हार चुके हैं। टीम के 12 अंक है और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह चौथे पायदान पर हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि,'दोनों टीमों में आप काफी बदलाव देख सकते हैं। गुजरात टाइटंस के टॉप 3 बल्लेबाज के ऊपर आप भरोसा भी कर सकते हैं और उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप 3 बल्लेबाज आक्रामक है। यह सिर्फ दोनों टीमों के बीच जंग नहीं है यह सोच की भी लड़ाई है। गुजरात टाइटंस एक मैच हारा है। यह छोटी सी गलती थी लेकिन अब इसे वह और बेहतर करने को देखेंगे।
यह दोनों टीमों के खिलाड़ियों की सोच में फर्क है। शुभमन गिल, साईं सुदर्शन और जोस बटलर अच्छी तरह से बल्लेबाजी करते हैं और वह ज्यादा से ज्यादा ओवर खेलना चाहते हैं। तीनों ही Gen-Z बल्लेबाज नहीं है लेकिन उन्होंने लगातार अच्छी बल्लेबाजी की है।'
सनराइजर्स टीम को लेकर भी आकाश चोपड़ा ने अपना पक्ष रखा
सनराइजर्स टीम को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि,'हैदराबाद टीम बजूका के साथ खेलने उतरती है। उनके सभी बल्लेबाज आक्रामक है। पिछले साल ऐसा हुआ था लेकिन इस साल कोई भी बेहतरीन बल्लेबाजी नहीं कर पाया है।
अहमदाबाद की पिच काफी धीमी होगी और हैदराबाद के बल्लेबाज इसमें फंस सकते हैं। यह देखना बेहद जरूरी होगा कि हैदराबाद के खिलाड़ी इस मैच में आक्रामक बल्लेबाजी कर पाते हैं या नहीं।'