Tranding
Thursday, July 31, 2025

24JT News Desk / Udaipur /July 18, 2025

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के तहत संचालित दो प्रमुख पाठ्यक्रम—मास्टर ऑफ फाइनेंस एंड कंट्रोल (एम.एफ.सी.) तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टैक्सेशन (पी.जी.डी.आई.टी.)—में 25 जुलाई तक प्रवेश जारी है।

"मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में एम.एफ.सी. व पी.जी.डी.आई.टी. में 25 जुलाई तक प्रवेश"
शिक्षा / मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में एम.एफ.सी. व पी.जी.डी.आई.टी. में 25 जुलाई तक प्रवेश – लेखांकन, वित्त और टैक्स के क्षेत्र में करियर और रोजगार के व्यापक अवसर

विभागाध्यक्ष एवं कोर्स डायरेक्टर प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत ने बताया कि ये दोनों कोर्स ऐसे विषयों का समावेश करते हैं जो छात्रों को बैंकिंग, बीमा, मर्चेंट बैंकिंग, स्टॉक एक्सचेंज, म्यूचुअल फंड्स, फाइनेंशियल कंसल्टेंसी, एनबीएफसी, कॉर्पोरेट सेक्टर, फिनटेक कंपनियों और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों जैसे क्षेत्रों में करियर के अवसर प्रदान करते हैं।

पाठ्यक्रम कन्वीनर एवं सहायक अधिष्ठाता डॉ. शिल्पा वर्डिया ने बताया कि एम.एफ.सी. प्रोग्राम में लेखांकन, कॉर्पोरेट वित्त, निवेश प्रबंधन, वित्तीय सेवाएं एवं अंतर्राष्ट्रीय वित्त जैसे प्रायोगिक विषय शामिल हैं, जो छात्रों को विषय की गहराई से समझ देने के साथ-साथ उन्हें पढ़ाई के साथ काम करने की जरूरी व्यावसायिक दक्षता भी प्रदान करते हैं।।

पी.जी.डी.आई.टी. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को आयकर एवं वस्तु एवं सेवा कर (GST) से संबंधित योजना, अनुपालन और प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इस कोर्स की विशेष बात यह है कि कोई भी स्नातक विद्यार्थी इसे किसी अन्य पाठ्यक्रम के साथ समानांतर रूप से कर सकता है, जिससे कर क्षेत्र में उसका ज्ञान और करियर की दिशा दोनों सशक्त बनती है। यह डिप्लोमा छात्रों को टैक्स कंसल्टेंसी, कॉर्पोरेट टैक्स एडवाइजरी, अकाउंटिंग फर्म्स, सीए फर्म्स, टैक्स डिपार्टमेंट, कॉर्पोरेट हाउसिंग और स्टार्टअप्स जैसे क्षेत्रों में अवसर प्रदान करता है।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.