चैंपियनशिप के बाद हरियाणा की टीम के रोहतक लौटने पर रोहतक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष एस.के. खटोड़, जोयलाइन हॉस्पिटल के चेयरमैन आजाद बुधवार, वार्ड 8 के पार्षद प्रदीप सैनी, एस.वी.एम. स्कूल के चेयरमैन संजय बड़क सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इंडस्ट्रियल एरिया, रोहतक में फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया।हरियाणा टीम के सचिव वीर सिंह आर्य ने बताया कि इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश के 18 राज्यों से लगभग 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में नॉकआउट, स्पीड और स्ट्रोक जैसे विभिन्न इवेंट्स में पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। हरियाणा की टीम ने टीम इवेंट और डबल्स इवेंट में रजत पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।टीम का नेतृत्व कर रहे वीर सिंह आर्य ने बताया कि रोहतक बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव और वरिष्ठ खिलाड़ी डॉ. दीपक भारद्वाज ने एक रजत पदक, सैनी शिक्षण संस्थान से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता और बार एसोसिएशन के सदस्य देवेंद्र सैनी ने दो रजत पदक, और स्वयं वीर सिंह आर्य ने दो रजत पदक हासिल किए।स्वागत समारोह में रोहतक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन और खेल जगत से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रदीप सैनी, आजाद बुधवार, संजय बड़क, सुदेश कुमार, राजकुमार सैनी आदि शामिल थे। इस उपलब्धि पर सभी ने हरियाणा की टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।