Tranding
Tuesday, August 26, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 25, 2025

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,200 करोड़ रुपये के परिचालन राजस्व लक्ष्य के साथ नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के साथ एक कार्य निष्पादन समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता आज नई दिल्ली स्थित अटल अक्षय ऊर्जा भवन में मंत्रालय और इरेडा के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।

"इरेडा ने एमएनआरई के साथ किया 8,200 करोड़ रुपये के राजस्व लक्ष्य वाला समझौता" | Photo Source : PIB
देश / इरेडा ने एमएनआरई के साथ किया 8,200 करोड़ रुपये के राजस्व लक्ष्य वाला समझौता

समझौते पर मंत्रालय के सचिव श्री संतोष कुमार सारंगी और इरेडा के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप कुमार दास ने हस्ताक्षर किए।

वित्त वर्ष 2024-25 में परिचालन से 5,957 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले इरेडा ने 6,743.32 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। अब सरकार ने आगामी वर्ष के लिए इसे बढ़ाकर 8,200 करोड़ रुपये कर दिया है।

समझौते में राजस्व लक्ष्य के अलावा कई प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों को भी शामिल किया गया है, जिनमें निवल संपत्ति पर प्रतिफल, नियोजित पूंजी पर प्रतिफल, एनपीए अनुपात, परिसंपत्ति कारोबार अनुपात और ईबीटीडीए जैसे मानदंड शामिल हैं।

इस अवसर पर इरेडा के प्रमुख श्री प्रदीप कुमार दास ने कहा,

"हम अपनी विकास यात्रा में निरंतर प्रगति कर रहे हैं और इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा के साथ प्रतिबद्ध हैं।"
उन्होंने यह भी बताया कि इरेडा को पिछले चार वर्षों से कार्य निष्पादन में ‘उत्कृष्ट’ रेटिंग मिली है।

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए लोक उद्यम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इरेडा को एनबीएफसी और विद्युत क्षेत्र में शीर्ष प्रदर्शनकर्ता के रूप में स्थान मिला है और सभी केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (CPSEs) में यह शीर्ष चार में शामिल है।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.