हरिद्वार: सिडकुल में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, एक तस्कर घायल, दो फरार
हरिद्वार, 27 मार्च 2025: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर घायल हो गया, जबकि दो अन्य फरार होने में सफल रहे। यह घटना नवोदय नगर क्षेत्र में उस समय घटी, जब तस्कर एक बछड़े को चुराकर कार से भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने घायल तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश में सघन तलाशी अभियान जारी है।