Tranding
Friday, August 1, 2025

24JT News Desk / Udaipur /July 31, 2025

केंद्र सरकार के "स्वच्छ भारत" मिशन को सशक्त करने के उद्देश्य से कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने 16 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक देशभर में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का आयोजन किया। इस वार्षिक पहल का संचालन कैबिनेट सचिवालय के निर्देशों के अनुरूप और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के समन्वय में किया गया। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में यह एक महत्त्वपूर्ण कदम रहा।

"स्वच्छता पखवाड़ा 2025 : कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का दो सप्ताहीय अभियान सफलता पूर्वक संपन्न" | Photo Source : PIB
देश / स्वच्छता पखवाड़ा 2025 : कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का दो सप्ताहीय अभियान सफलता पूर्वक संपन्न

अभियान की शुरुआत 16 जुलाई को एमएसडीई मुख्यालय, कौशल भवन में सचिव श्री रजित पुन्हानी के नेतृत्व में शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुई, जिसमें मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित देशभर के क्षेत्रीय कार्यालयों और स्वायत्त संस्थाओं ने भाग लिया। इसी क्रम में संबद्ध निकायों के प्रमुखों ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता की शपथ दिलाई।

1. स्वच्छता केवल विचार नहीं, एक क्रियात्मक प्रयास बना

पखवाड़े के दौरान मंत्रालय और उसके अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यालय परिसरों, शौचालयों और आस-पास के क्षेत्रों की सफाई सुनिश्चित की गई। कौशल भवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सफाई गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे कार्यस्थलों पर परिचालन दक्षता और स्वच्छ वातावरण को प्रोत्साहन मिला।

इसके साथ ही, परिसर में आयोजित वृक्षारोपण अभियान में मंत्रालय के सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी ने इस प्रयास को पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी सार्थक बना दिया।

2. कला और जनजागरूकता के जरिए स्वच्छता का संदेश

पखवाड़े के अंतर्गत "स्वच्छता" विषय पर चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अतिरिक्त, मंत्रालय ने स्थानीय समुदाय तक भी पहुंच बनाते हुए ऑटो-रिक्शा चालकों और खाद्य विक्रेताओं के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान चलाए।

एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोकथाम के लिए मंत्रालय परिसर में जागरूकता सत्र भी आयोजित किए गए, जिसमें पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक संवाद स्थापित हुआ।

3. सम्मान और समापन समारोह के साथ पखवाड़ा सम्पन्न

31 जुलाई को स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का समापन एक भव्य समारोह के साथ हुआ, जिसमें उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। स्वच्छता प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए और सफाई मित्रों को उनकी निःस्वार्थ सेवाओं के लिए प्रशंसा किट भेंट की गईं।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.