Tranding
Saturday, May 10, 2025

Pratyush / Lucknow /May 5, 2025

आईपीएल 2025 में अभी तक कई शानदार मैच खेले जा चुके हैं। हालांकि इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम की ओर से अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भी 2025 सीजन में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। तमाम लोगों ने उनके प्रदर्शन को लेकर काफी सवाल उठाए हैं।‌ आईपीएल 2025 अपने अंतिम लेग की ओर बढ़ रहा है और तमाम लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी को अगले सीजन में भी खेलते हुए देखा जाएगा या नहीं?

MS Dhoni | Photo Source : X
IPL 2025 / क्या धोनी लेंगे इस IPL सीजन के बाद संन्यास? चेन्नई में हुई 28 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज की टीम में एंट्री

बता दें कि, महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2020 में संन्यास ले लिया था लेकिन उन्हें आईपीएल में अभी भी खेलते हुए देखा जा सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्तानी सौंप दी थी। हालांकि चोटिल होने की वजह से सलामी बल्लेबाज आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच से बाहर हो चुके हैं और यही वजह है कि अब धोनी एक बार फिर से टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं।

हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। वंश बेदी को बाएं टखने में लिगामेंट फटने के कारण टीम से अलग होना पड़ा है। उन्हें इस सीजन में अभी तक खेलने का मौका भी नहीं मिला था। उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने स्क्वॉड में वडोदरा के लिए खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल को शामिल किया है। उर्विल ने भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में कमाल का प्रदर्शन किया था और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल भी इस टीम का हिस्सा बन गए। उन्होंने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात के लिए खेलते हुए 28 गेंद में शतक लगाया था। यही नहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने 41 गेंद पर शतक जड़ दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स को अब अपना अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है
चेन्नई सुपर किंग्स को अब अपना अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 7 मई को खेलना है। भले ही चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन वह इस मैच में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगी। यह देखना भी बेहद जरूरी होगा कि बाकी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।

अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को भी चेन्नई सुपर किंग्स के बचे हुए मैच में आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है। यही नहीं वह विकेटकीपिंग में भी अपना छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2023 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.