Tranding
Wednesday, August 6, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 4, 2025

भारत की अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात निर्माता कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत अभियान को और मजबूती देते हुए, भारतीय नौसेना के दो अत्याधुनिक युद्धपोतों — आईएनएस 'अजय' और आईएनएस 'निस्तार' — के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। दोनों युद्धपोतों के लिए सेल ने उच्च गुणवत्ता वाली विशेष ग्रेड स्टील प्लेट्स की आपूर्ति की है, जो इन जहाजों की मजबूती और तकनीकी क्षमताओं के लिए अत्यंत आवश्यक है।

"नौसेना के दो स्वदेशी युद्धपोतों के लिए सेल ने इस्पात की आपूर्ति कर रचा नया इतिहास, रक्षा आत्मनिर्भरता को मिला मजबूती का नया आयाम" | Photo Source : PIB
देश / नौसेना के दो स्वदेशी युद्धपोतों के लिए सेल ने इस्पात की आपूर्ति कर रचा नया इतिहास, रक्षा आत्मनिर्भरता को मिला मजबूती का नया आयाम

आईएनएस 'अजय': आधुनिक पनडुब्बी रोधी युद्धपोत


सेल ने आईएनएस 'अजय' के निर्माण हेतु संपूर्ण डीएमआर ग्रेड स्टील की आपूर्ति की है। यह पोत गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) द्वारा निर्मित आठवां और अंतिम स्वदेशी एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट (ASW-SWC) है, जिसे पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया। विशेष इस्पात से बना यह पोत न केवल संरचनात्मक रूप से मजबूत है, बल्कि इसकी स्टील्थ क्षमताएं भी अत्याधुनिक हैं।

आईएनएस 'निस्तार': गहरे समुद्र की सुरक्षा में देश की नई ताकत


वहीं दूसरी ओर, सेल ने हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) द्वारा कमीशन किए गए आईएनएस 'निस्तार' के लिए भी आवश्यक विशेष ग्रेड स्टील प्लेट्स की आपूर्ति की। यह पोत भारत का पहला स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित डाइविंग सपोर्ट वेसल (DSV) है, जो पनडुब्बी बचाव अभियानों, गहरे समुद्र में गोताखोरी और निगरानी जैसे कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसे भी जुलाई 2024 में नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया।

सेल की भूमिका: इस्पात से बना राष्ट्र की रक्षा का कवच


सेल की यह उपलब्धि न केवल भारत की समुद्री सुरक्षा को सुदृढ़ करती है, बल्कि यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान की दिशा में एक ठोस कदम है। कंपनी ने यह साबित कर दिया है कि भारत अब न केवल इस्पात उत्पादन में आत्मनिर्भर है, बल्कि वह रक्षा क्षेत्र की उन्नत जरूरतों को भी स्वदेशी तकनीक और संसाधनों से पूरा कर सकता है।

सेल का कहना है, “हर टन इस्पात के साथ हम देश की समुद्री शक्ति और रक्षात्मक क्षमताओं की नींव को और मजबूत कर रहे हैं।”

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.