इस अवसर पर प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और अपने संबोधन में राष्ट्रीय विकास में निष्क्रिय वित्तीय परिसंपत्तियों को उत्पादक रूप में शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने इस दिशा में नीतिगत सुधारों व अंतर-एजेंसी समन्वय को अनिवार्य बताया और आईईपीएफए की हालिया पहलों की सराहना की।
आईईपीएफए की मुख्य कार्यकारी अधिकारी व कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव अनीता शाह अकेला ने अपने उद्घाटन भाषण में निवेशक संरक्षण, दावा निपटान की प्रक्रिया को सरल बनाने, तथा देशभर में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने की दिशा में संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
गोलमेज सम्मेलन का संचालन एनसीएईआर के आईईपीएफ चेयर प्रोफेसर डॉ. सी.एस. महापात्रा ने किया। उन्होंने दावा समय-सीमा में कमी, पारदर्शिता में वृद्धि, और निवेशक विश्वास को पुनर्स्थापित करने के लिए सहयोगात्मक सुधारों की आवश्यकता को रेखांकित किया।
भागीदारी और चर्चाएं
_सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में
नीति निर्माता, नियामक अधिकारी और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।
_सेबी से कार्यकारी निदेशक श्री सुनील कदम,
_आरबीआई से मुख्य महाप्रबंधक श्री सुनील नायर,
_पूर्व आईसीएसआई अध्यक्ष सीएस बी. नरसिम्हन,
_पीएफआरडीए की कार्यकारी निदेशक सुश्री सुमीत कौर कपूर,
_पूर्व आईआरडीएआई सदस्य श्री आर.के. नायर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मंच पर उपस्थित रहे।
'प्रतिमान बदलाव: निष्क्रिय संपत्तियों और कुशल सेवा की क्षमता को अनलॉक करना'
* आईईपीएफए बोर्ड सदस्य एवं वैल्यू रिसर्च के सीईओ धीरेंद्र कुमार,
* एनआईएसएम निदेशक शशि कृष्णन,
* रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी सचिव सुश्री सावित्री पारेख ने विचार साझा किए।
विश्वास, पारदर्शिता और तकनीक पर आधारित दृष्टिकोण
समापन सत्र में सुश्री अनीता शाह अकेला ने बताया कि प्राधिकरण का उद्देश्य एक
विश्वसनीय निवेशक संरक्षक के रूप में उभरना है। उन्होंने
एकीकृत पोर्टल, कम मूल्य के दावों की प्रक्रिया का सरलीकरण, 'निवेशक दीदी' अभियान, और निवेशक शिविरों जैसी पहलों की जानकारी दी।
उन्होंने आगामी योजना
"डायल योर सीईओ" की भी घोषणा की, जिसका उद्देश्य तेज़ रिफंड,
AI-आधारित समाधान और IEPFA को भारत की वित्तीय प्रणाली में एक मजबूत स्तंभ बनाना है। उन्होंने कहा, "IEPFA की सफलता आंकड़ों से नहीं, उन जीवनों से मापी जाती है जो इससे प्रभावित हुए हैं।"