आरसीबी बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच और बचे हुए बाकी मुकाबलों को रीशेड्यूल किया जा सकता है। बीसीसीआई ने यह बात पक्की कर दी है कि सभी टीमों के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को उनके घर सही तरीके से पहुंचा दिया जाएगा। आरसीबी टीम भी बोर्ड के फैसले का इंतजार कर रही है।
इससे पहले धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला गया था। हालांकि यह मुकाबला पूरा नहीं हो पाया और 10.1 ओवर के बाद इसे रोक दिया गया जिसमें पंजाब किंग्स ने एक विकेट खोकर 122 रन बनाए थे।
एक हफ्ते के लिए सस्पेंड हुआ आईपीएल 2025 टूर्नामेंट
बीसीसीआई ने तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 का सत्र बीच में ही एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि 'फिलहाल लीग को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। इसके बाद हम हालात का जायजा लेंगे और फैसला करेंगे।' इसके लिए बोर्ड अलग से कार्यक्रम जारी करेगा। लीग के लिए विंडो को लेकर पूछ गए सवाल में उन्होंने कहा कि 'सभी बोर्ड हमारा समर्थन करते हैं। ऐसे में विंडो कोई चिंता की बात नहीं है।'
विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर उन्होंने कहा कि 'यह उनका निजी फैसला होगा, वो खुद ही इस पर फैसला लेंगे।' इससे पहले आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात बताया था कि मौजूदा स्थिति में आईपीएल का 18वां सत्र जारी रहेगा, लेकिन अब बोर्ड में इसे स्थगित करने का फैसला किया है।
अब यह देखना बेहद जरूरी है कि बचे हुए टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई क्या फैसला लेती है? यही नहीं बोर्ड यह भी चाहेगा कि सभी विदेशी खिलाड़ी भी अपने घर सही तरीके से पहुंच जाए।