Tranding
Thursday, January 8, 2026

24JT NEWSDESK / Udaipur /December 14, 2025

काशी तमिल संगमम् 4.0 के 13वें दिन तमिलनाडु से सातवां आध्यात्मिक दल विशेष ट्रेन से बनारस रेलवे स्टेशन पहुँचा। स्टेशन पर दल का पारंपरिक स्वागत डमरू वादन, पुष्पवर्षा और ‘हर-हर महादेव’ तथा ‘वणक्कम काशी’ के उद्घोष के साथ किया गया। इस भव्य स्वागत को देखकर तमिल दल के सदस्यों में उत्साह और प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।

"काशी तमिल संगमम् 4.0 में सातवां दल पहुँचा, डमरू वादन और पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत" I Photo Source: PIB
देश / काशी तमिल संगमम् 4.0 में सातवां दल पहुँचा, डमरू वादन और पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत

स्थान पर मौजूद लोगों ने कहा कि काशी का आध्यात्मिक वातावरण और पारंपरिक स्वागत उनके लिए अविस्मरणीय अनुभव रहा। डमरू वादन की मधुर ध्वनि ने पूरे परिसर को शिवमय कर दिया और काशी व तमिलनाडु की सांस्कृतिक एकता की स्पष्ट झलक प्रस्तुत की।

इस दल के सदस्य रामानुज ने कहा, “यह पहल भारत की दो प्राचीन सभ्यताओं—काशी और तमिलनाडु—के सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संबंधों का उत्सव है। सदियों से तीर्थयात्रियों, विद्वानों और साधकों ने इन दोनों क्षेत्रों के बीच ज्ञान, भाषा और परंपराओं का आदान-प्रदान किया है। संगमम उसी ऐतिहासिक जुड़ाव को आधुनिक संदर्भ में पुनर्स्थापित करता है। हम काशी, प्रयागराज और अयोध्या भ्रमण के लिए बेहद उत्साहित हैं।”

इस स्वागत कार्यक्रम ने काशी तमिल संगमम् 4.0 की भव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा को और बढ़ा दिया।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.