Tranding
Saturday, April 26, 2025

RJ / Dehradun /April 22, 2025

भारत के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा के खिलाफ उनकी पत्‍नी गरिमा तिवारी ने घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर अमित मिश्रा के साथ छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

राष्ट्रीय / अमित मिश्रा की पत्नी ने ठोका अपने पति पर केस, पूर्व क्रिकेटर पर लगाए गंभीर आरोप

गरिमा ने इस मामले में पति अमित मिश्रा के साथ ससुर शशिकांत मिश्रा, सास बीना मिश्रा, ननद स्वाती मिश्रा, जेठ अमर मिश्रा और जेठानी रितु मिश्रा को भी आरोपी बनाया है। गरिमा ने ससुराल पक्ष पर दहेज में 10 लाख रुपए और कार मांगने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्‍होंने कोर्ट से एक करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति दिलाने की गुहार लगाई है।

मामले में अधिवक्ता करीम अहमद सिद्दीकी के मुताबिक बिरहाना रोड फीलखाना निवासी गरिमा तिवारी की ओर से कोर्ट में घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत प्रार्थना पत्र देकर परिवाद दर्ज करने की मांग की थी। अधिवक्ता ने बताया कि इस मामले में परिवाद दर्ज हो गया है।

गरिमा का आरोप है कि परिवार वाले दहेज में होंडा सिटी कार और 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। जिसके बाद उनके माता-पिता ने ढाई लाख रुपये दिए। दहेज में कार और पूरा पैसा न मिलने पर क्रिकेटर अमित उनके साथ मारपीट करते थे। आरोप यह भी है कि पति अन्य लड़कियों से भी इंस्टाग्राम पर बात करते थे।

उधर, अमित मिश्रा का भी बयान आया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पत्नी की हरकतों से परेशान होकर उन्हें तलाक का नोटिस भेजा है। अगले माह छह मई को इस मामले की सुनवाई कोर्ट में होनी है। अमित मिश्रा लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं। अमित मिश्रा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 150 से अधिक विकेट चटकाए हैं। वर्तमान में वह क्रिकेट से दूर हैं और कानपुर में ही भारतीय रिजर्व बैंक में कार्यरत हैं। तमाम क्रिकेट फैंस यही जानना चाहते हैं कि क्या यह खबर सही है या नहीं? आज हम आपको इसका खुलासा करते हैं।

अमित मिश्रा ने किया ट्वीट:


अमित मिश्रा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि,'मैं मीडिया में जो कुछ भी प्रसारित हो रहा है उससे काफी निराश हूं। ‌ मैंने प्रेस का हमेशा ही सम्मान किया है लेकिन खबर पूरी तरह से सही नहीं है। जो तस्वीर‌ लगाई जा रही है वह पूरी तरह से गलत है। मेरी छवि को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है और उसे पूरी तरह से बंद किया जाए नहीं तो कानूनी कार्रवाई करने के लिए मुझे मजबूर होना पड़ेगा।'



अमित मिश्रा इंडियन प्रीमियर लीग में डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से भाग ले चुके हैं।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2023 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.