दिल्ली: कैंसर, हार्ट और डायबिटीज की दवाएं होंगी महंगी, 1.7% तक बढ़ोतरी को मिली मंजूरी
1.7% तक महंगी होंगी जरूरी दवाएं
सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय आवश्यक दवा सूची (NLEM) में शामिल कई जरूरी दवाओं की कीमतों में 1.7% तक की बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी है। इनमें कैंसर, हृदय रोग, डायबिटीज और एंटीबायोटिक्स जैसी अहम दवाएं शामिल हैं। ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (AIOCD) के महासचिव राजीव सिंघल ने बताया कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी और अन्य खर्चों के कारण दवा उद्योग पर दबाव बढ़ रहा था, जिससे यह फैसला जरूरी हो गया था।