Tranding
Tuesday, October 14, 2025

24JT News Desk / Udaipur /September 4, 2025

केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL), टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) और आईटीआई लिमिटेड जैसे प्रमुख दूरसंचार सार्वजनिक उपक्रमों की तिमाही वित्तीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कंपनियों के कर-पश्चात लाभ (PAT), कारोबार के रुझान और भविष्य की विकास संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

"दूरसंचार पीएसयू की तिमाही समीक्षा बैठक" | Photo Source : PIB
देश / दूरसंचार पीएसयू की तिमाही समीक्षा बैठक: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बीएसएनएल के कायाकल्प की सराहना की, नवाचार व सेवा उत्कृष्टता पर दिया ज़ोर

बैठक में बीएसएनएल का उल्लेखनीय वित्तीय परिवर्तन प्रमुख आकर्षण रहा। कंपनी ने लगातार दूसरी तिमाही में मुनाफा दर्ज करते हुए तीसरी तिमाही में ₹262 करोड़ और चौथी तिमाही में ₹280 करोड़ का लाभ अर्जित किया। यह उपलब्धि 18 वर्षों में पहली बार दर्ज की गई है। इसके परिणामस्वरूप कंपनी का वार्षिक घाटा भी 58% घटकर ₹2,247 करोड़ रह गया है।

केंद्रीय मंत्री ने बीएसएनएल के इस कायाकल्प की सराहना करते हुए कहा, "यह प्रदर्शन न केवल बीएसएनएल के लिए मील का पत्थर है, बल्कि यह सरकार की सार्वजनिक उपक्रमों को सशक्त करने की प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।"

टीसीआईएल ने वित्त वर्ष 2024-25 में राजस्व में 17% की वृद्धि दर्ज की है, जबकि लाभ दोगुने से अधिक हुआ है। वहीं, आईटीआई लिमिटेड ने ₹4,323 करोड़ का राजस्व हासिल किया है और सकारात्मक EBITDA दर्ज करते हुए उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई है।

समीक्षा बैठक उस दिशा में एक और कदम थी, जिसकी शुरुआत पिछले महीने दिल्ली में आयोजित CGM समीक्षा बैठक से हुई थी, जहां सभी 32 टेलीकॉम सर्कल्स के मुख्य महाप्रबंधकों ने अपने-अपने क्षेत्रीय रोडमैप प्रस्तुत किए थे।

श्री सिंधिया ने सभी दूरसंचार सार्वजनिक उपक्रमों से नवाचार, सेवा वितरण और स्थायित्व पर फोकस बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर और सर्वसमावेशी टेलीकॉम सेक्टर के विज़न को साकार करने के लिए सरकार के सतत समर्थन को भी दोहराया।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.