बदल जाएगी सड़कों की सूरत: गडकरी बोले, '25,000 किमी हाईवे फोरलेन बनेंगे, 10 लाख करोड़ आएगा खर्च'
नई दिल्ली, 28 मार्च 2025: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश की सड़कों को नया रूप देने वाली एक महत्वाकांक्षी योजना का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि देश में 25,000 किलोमीटर के दो-लेन हाईवे को फोर-लेन में तब्दील किया जाएगा, जिस पर कुल 10 लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह परियोजना न केवल सड़क नेटवर्क को मजबूत करेगी, बल्कि सड़क हादसों में कमी लाने और यात्रा को सुरक्षित व सुगम बनाने में भी मददगार साबित होगी। यह बयान गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में दिया, जिसके बाद यह खबर सुर्खियों में छा गई।