T_Chaturvedi / Lucknow /April 14, 2025
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को उनके घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस एकतरफा जीत में फिल साल्ट की तूफानी 65 रनों की पारी और विराट कोहली की नाबाद 62 रनों की शानदार पारी ने अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ RCB ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि राजस्थान को सीजन की चौथी हार का सामना करना पड़ा।
टॉस जीतकर RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया। यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने राजस्थान को मजबूत शुरुआत दी। कप्तान संजू सैमसन ने 15, रियान पराग ने 30 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 35 रनों का योगदान दिया। हालांकि, RCB के गेंदबाजों ने मध्य और अंतिम ओवरों में रनों पर अंकुश लगाया। जोश हेजलवुड, यश दयाल और क्रुणाल पंड्या ने एक-एक विकेट लिया, जबकि ड्रॉप कैच और फील्डिंग में कुछ गलतियों के बावजूद गेंदबाजी इकाई ने राजस्थान को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत धमाकेदार रही। ओपनर फिल साल्ट ने पावरप्ले में ही आक्रामक रुख अपनाया और 33 गेंदों में 65 रन ठोक डाले। उनकी पारी में 6 छक्के और 5 चौके शामिल थे, जिसने राजस्थान के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। साल्ट ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ खास तौर पर आक्रामकता दिखाई और पावरप्ले में ही 65 रन जोड़ दिए। दूसरे छोर पर विराट कोहली ने शुरू में संयम के साथ बल्लेबाजी की और फिर अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए नाबाद 62 रन बनाए। यह उनका 100वां टी20 अर्धशतक था, जिसके साथ उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ संयुक्त रूप से आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड बनाया।
साल्ट के आउट होने के बाद देवदत्त पडिक्कल ने कोहली का बखूबी साथ निभाया और 28 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए। इस दौरान पडिक्कल ने RCB के लिए 1000 रन पूरे किए और कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। RCB ने 17.3 ओवर में केवल एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान की ओर से केवल कुमार कार्तिकेय को एक विकेट मिला, लेकिन उनके गेंदबाजों को साल्ट और कोहली की जोड़ी के सामने कोई जवाब नहीं सूझा। फील्डिंग में भी राजस्थान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां साल्ट और कोहली के चार कैच छूटे, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l
2023 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.
Ad Sales Team