बता दें कि, सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक 10 मैच में सिर्फ तीन में जीत दर्ज की है और 7 मैच वह हार चुके हैं। टीम के 6 अंक है और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह 9वें पायदान पर है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के बेहतरीन तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। जयदेव उनादकट का मानना है कि उनकी टीम ने इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
जयदेव उनादकट ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि,'एक या दो मैच हमारे काफी अच्छे हुए थे जैसे कि हमने चेन्नई में देखा। वहां पर कुछ बेहतरीन कैच पकड़े गए थे। लेकिन आज ऐसा देखने को नहीं मिला। जब हम गेंदबाजी अच्छी कर रहे होते हैं तो फील्डिंग बेहतरीन तरीके से नहीं कर पाते हैं। जब हमारी फील्डिंग शानदार तरीके से हो रही होती है तब गेंदबाजी काफी खराब होती है।
ऐसा ही कुछ बल्लेबाजी में भी देखने को मिला। हमने शुरुआत काफी अच्छी की थी लेकिन बीच में हम पूरी तरह से दबाव में आ गए थे। अगर टीम को मैच जीतना है तो सभी डिपार्टमेंट में शानदार क्रिकेट खेलना होगा। आज हमारी फील्डिंग खराब हुई है और यही वजह है कि हम मैच को जीत नहीं पाए।'
टीम की गेंदबाजी को लेकर जयदेव उनादकट ने अपना पक्ष रखा
धाकड़ तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि,'जितना अनुभव आईपीएल का मेरा है हमें 3 से 4 खिलाड़ी गेंदबाजी डिपार्टमेंट में चाहिए जो हर मैच में अपना योगदान दे। इस सीजन ऐसा देखने को नहीं मिला है। अगर दो गेंदबाज बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो बाकी तीन अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहते हैं। जैसे बल्लेबाजी में हमें साझेदारी की जरूरत है वैसे ही गेंदबाजी में भी करना होगा।
यह सीजन हमारे लिए काफी खराब रहा है और हम ही लोग इसके पीछे हैं। अगर हमें मैच जीतना है तो साथ मिलकर जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा। ना तो हम अभ्यास में कमी कर रहे हैं और ना ही योजना बनाने में। बस फिल्ड में हम अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं।'