29 मार्च 2025: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मद्रास हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है। कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित तंज कसने के मामले में यह याचिका दायर की थी। उन्होंने कोर्ट से कहा था कि अगर वह मुंबई लौटते हैं तो उन्हें गिरफ्तार होने का डर है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की हैं और उन्हें दो बार समन भी जारी किया जा चुका है।
क्या है पूरा मामला?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के अकोला में कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता में आते ही राज्यों को अपने ‘एटीएम’ के रूप में इस्तेमाल करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा शासित राज्य संसाधनों का गलत इस्तेमाल करते हैं और विकास कार्यों में रुकावटें डालते हैं।