Tranding
Wednesday, July 30, 2025

24जेटी / mumbai /December 17, 2023

रणदीप हुड्डा और लिन लेशराम ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी और लाइमलाइट में तमन्ना भाटिया रही। यहां कई सितारे शामिल हुए, लेकिन सबका ध्यान खींचा हॉट ब्लाउज पहनकर पहुंची तमन्ना भाटिया ने। हॉट ब्लाउज और फूलों वाली साड़ी पहनकर आई तमन्ना भाटिया सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। आयोजन में उन्होंने नामी फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे की डिजाइन साड़ी पहनी थी। इसका ब्लाउज भी उन्होंने ही डिजाइन किया था। इसकी
एम्ब्रॉइडरी में फूल और जुगनू दिखाई दिए।

tamanna bhatia
फैशन / Tamannaah Bhatia Low Cut Blouse And Floral Saree : रिसेप्शन रणदीप हुड्डा और लिन का लाइमलाइट में तमन्ना भाटिया

लायोसेल फैब्रिक से बनी काली साड़ी पर कलरफुल फ्लोरल प्रिंट था, इसके साथ सुनहरा सीक्वन वर्क जोड़ा गया था। नाइट फ्लॉवर्स के साथ गोल्डन सीक्वन के जरिए जुगनू इसमें चार चांद लगा रहे थे। गहरे गले की ब्लैक चोली
हॉट लुक दे रही थी। यही नहीं चोली के बैक में भी जबरदस्त हॉट लुकिंग कट दिया था। बैकलेस डिटेल और लो-वेस्ट साड़ी ड्रेप ने तमन्ना की ओर सभी का ध्यान खींचा। खास बात यह है कि तमन्ना भाटिया की ब्लैक मैजिक साड़ी की कीमत ₹138,000 है। पूरा सेट तैयार होने में करीब 65 से 70 दिन लग जाते हैं। फैशन के साथ मॉर्डन वेडिंग्स में यह महिलाओं की खास ड्रेस हो सकती है।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.