Sunday, December 22, 2024

24जेटी / delhi /April 10, 2024

कंटेंट चोरी के मामले में 104 वर्षीय दादा दुलीचंद ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर केस कर दिया है। मामला है हरियाणा के रोहतक निवासी दादा दुलीचंद का। उनकी प्रदेश में पहचान असली फूफा दादा दुलीचंद के नाम के से है। वह बुधवार को रोहतक कोर्ट नवीन जयहिंद के साथ पहुंचे थे। एप सहित पांच लोगों को कोर्ट ने सम्मन भेजा है। यही नहीं 12 अप्रैल को जिला कोर्ट मे हाजिर होने का जज ने आदेश भी दिया है। खास बात है कि दुलीचंद रथ पर सवार होकर बारात लेकर कोर्ट में पहुंचे थे। जयहिंद का कहना है कि ऐप वाले दादा के नाम पर बनाई फिल्म से होने वाली कमाई को गौशाला और वृद्धाश्रम में दान करें।

राष्ट्रीय / कंटेंट चोरी मामले में 104 वर्षीय दादा दुलीचंद ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया केस : 104 year old grandfather Dulichand files case against OTT platform for content theft

नवीन जयहिंद ने कहा कि असली फूफा 104 वर्षीय दादी दुलीचंद है, जिन्होंने 2 साल पहले "थारा फूफा जिंदा है" कि मुहिम चलाई थी और प्रदेश के लाखों बुजुर्गों, दिव्यांग और विधवाओं की पेंशन बनवाई। सरकारी कागजों में सरकार ने इन्हें मरा हुआ दिखाया था और इसी को लेकर तब इन्होंने संघर्ष शुरू किया था और यह अभियान चलाया। लाखों फैमिली आईडी में हुई गड़बड़ ठीक करवाई। यह अभियान न सिर्फ प्रदेश में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सुर्खियों का विषय बन गया था।
इस तरह से कोर्ट में आने का एक ही कारण है कि लोगों को याद दिलाया जाए कि असली फूफा दादा दुलीचंद है। ओटीटी प्लेटफॉर्म इनके कंटेंट को कमर्शियल तरीके से यूज कर पैसे कमाने में लगी है। इस वजह से असली फूफा नाराज है । ऐप को 24 घण्टे का समय दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब न आने पर असली फूफा ने कोर्ट केस करने का फ़ैसला लिया। कोर्ट में बुधवार को कंटेंट चोरी को लेकर पिटीशन दायर की है।

जयहिंद ने कहा कि उन्हें एप से न तो कोई पैसा चाहिए और न ही कोई फूलमाला जैसा सम्मान । इस फिल्म से जितनी कमाई हो वो वृद्धाश्रम और गौशाला में दान करें।
नीरज चोपड़ा के ब्रांड अंबेसर होने पर कहा कि वह इस ऐप को प्रमोट करते हैं तो वो ऐप वालों से असली फूफा के चुराए गए कंटेंट पर जवाब दें। यह ऐप करोड़ों कमा रही है। ऐसे में इस तरह की कंटेंट चोरी शोभा नहीं देता। अगर ऐप वाले असली फूफा से पूछ कर फिल्म बनाते तो शायद वो मना भी नहीं करते।
वही दादा दुलीचंद ने एक बार फिर कहा कि थारा असली फूफा अभी जिंदा है।

दादा दुलीचंद और नवीन जयहिंद के वकील गौरव भारती ने बताया कि सिविल जज आदित्य यादव ने इस पूरे मामले की सुनवाई की और 12 अप्रैल को ऐप सहित पांच लोगों को हाजिर होने के लिए सम्मन भी भेजा है। इस मामले में एडवोकेट गौरव भारती, एडवोकेट मदन लाल भारतीय, एडवोकेट दीपक कुमार सिसोदिया, एडवोकेट मनीष, एडवोकेट सिद्धार्थ बजाज ने पैरवी की है।

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2023 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.