Tranding
Tuesday, August 26, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 26, 2025

भारत की सामरिक ताकत को और मजबूती मिली है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि देश की रक्षा ज़रूरतों को पूरा करने में वह एक भरोसेमंद साथी है। INS उदयगिरि और INS हिमगिरि — भारतीय नौसेना के दो अत्याधुनिक फ्रंटलाइन युद्धपोत — आज नौसेना में शामिल किए गए, और इन दोनों की रीढ़ बना है देश में बना 'क्रिटिकल-ग्रेड स्टील', जिसकी आपूर्ति सेल ने की है।

"देश की रक्षा में फिर चमका 'सेल' का स्टील, INS उदयगिरि और हिमगिरि को मिली मजबूती" | Photo Source : PIB
देश / देश की रक्षा में फिर चमका 'सेल' का स्टील, INS उदयगिरि और हिमगिरि को मिली मजबूती

करीब 8,000 टन उच्च गुणवत्ता वाले स्टील की आपूर्ति कर, इस महारत्न कंपनी ने आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के संकल्प को फिर मज़बूती दी है। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में विशाखापत्तनम में आयोजित भव्य समारोह में इन दोनों युद्धपोतों को नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया।

INS उदयगिरि और हिमगिरि के निर्माण में सेल ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) के साथ मिलकर काम किया। सेल के बोकारो, भिलाई और राउरकेला स्टील प्लांट्स से हॉट-रोल्ड शीट्स और प्लेट्स की सप्लाई की गई, जो इन युद्धपोतों के निर्माण में अहम रही। खास बात यह है कि राउरकेला स्टील प्लांट का 'स्पेशल प्लेट प्लांट' अब तक टैंक, मिसाइल और युद्धपोतों जैसे रक्षा उपकरणों के लिए एक लाख टन से ज़्यादा क्रिटिकल ग्रेड स्टील की आपूर्ति कर चुका है।

यह केवल एक तकनीकी योगदान नहीं, बल्कि एक रणनीतिक साझेदारी है — जो भारत को विदेशी आयात से मुक्ति दिलाने की दिशा में बड़ा कदम है। INS विक्रांत, INS नीलगिरी, INS अजय, INS अर्णाला, INS निस्तार, INS सूरत और INS विंध्यगिरि जैसे कई नामचीन जहाजों के निर्माण में भी सेल की भूमिका अहम रही है।

आज जब भारत अपनी रक्षा उत्पादन क्षमताओं को विश्वस्तर पर पहुंचाने की ओर बढ़ रहा है, तब 'सेल' जैसे घरेलू उत्पादकों का योगदान न केवल सराहनीय है, बल्कि यह भरोसा भी दिलाता है कि भारत अब अपने स्टील से अपने युद्धपोत गढ़ने की क्षमता रखता है — और यह आत्मनिर्भर भारत की असली तस्वीर है।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.