Tranding
Tuesday, August 26, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 24, 2025

भारतीय थल सेना प्रमुख (COAS) जनरल उपेंद्र द्विवेदी 25 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक अल्जीरिया की राजकीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब हाल ही में भारत की राष्ट्रपति और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) ने भी अल्जीरिया का दौरा किया था। इससे यह स्पष्ट होता है कि भारत और अल्जीरिया के बीच बढ़ते रणनीतिक रिश्तों को नई मजबूती देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

"थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी अल्जीरिया की चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर रवाना" | Photo Source : PIB
देश / थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी अल्जीरिया की चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर रवाना

इस दौरे का प्रमुख उद्देश्य भारत और अल्जीरिया के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग को गहराई देना है। इसमें सेना-से-सेना संपर्क को बढ़ावा देना, क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करना और रक्षा उद्योगों के बीच साझेदारी की संभावनाएं तलाशना शामिल है।

यात्रा के दौरान जनरल द्विवेदी अल्जीरिया के वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। वे राष्ट्रीय रक्षा मंत्री के प्रतिनिधि मंत्री, पीपुल्स नेशनल आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल सईद चानेग्रिहा और थल सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मुस्तफा स्माली से उच्च-स्तरीय बैठकें करेंगे। इसके अलावा वे अल्जीरिया में भारत की राजदूत डॉ. स्वाति कुलकर्णी से भी भेंट करेंगे।

जनरल द्विवेदी देश के प्रमुख सैन्य संस्थानों जैसे 'स्कूल ऑफ कमांड एंड मेजर स्टाफ, टैमेंटफॉस्ट' और 'चर्चिल मिलिट्री एकेडमी' का भी दौरा करेंगे। वे शहीद स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

गौरतलब है कि इस यात्रा से पूर्व भारतीय रक्षा उद्योगों ने 30 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक अल्जीयर्स में आयोजित रक्षा सेमिनार में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया था। इससे दोनों देशों के बीच रक्षा तकनीक और औद्योगिक सहयोग की मजबूत नींव रखी गई थी।

ऐसे में यह राजकीय यात्रा न केवल भारत-अल्जीरिया के ऐतिहासिक संबंधों को और सशक्त करेगी, बल्कि साझा सुरक्षा हितों और क्षेत्रीय स्थिरता को भी नया आयाम देगी।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.