इस अवसर पर देशभर से जुटे आयुर्वेदाचार्य, शोधकर्ता, चिकित्सक व छात्र एक मंच पर आए ताकि आयुर्वेद के परिप्रेक्ष्य में समग्र बाल चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा को नई दिशा दी जा सके।
आयुर्वेद ने सदैव बाल स्वास्थ्य को समाज की आधारशिला माना है – केंद्रीय मंत्री जाधव
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव ने अपने लिखित संदेश में कहा कि यह संगोष्ठी आयुर्वेद के माध्यम से बाल चिकित्सा क्षेत्र में रोग प्रबंधन एवं स्वास्थ्य संवर्धन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा:
"आयुर्वेद ने हमेशा से बाल स्वास्थ्य को समृद्ध और सशक्त समाज की नींव के रूप में देखा है। इस संगोष्ठी में होने वाला विचार-मंथन निश्चित रूप से चिकित्सा क्षेत्र के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।"
वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा ने पीएम मोदी की सराहना की, कहा – योग-आयुर्वेद को विश्व मंच तक पहुँचाया
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में पद्म श्री व पद्म भूषण सम्मानित वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की "योग और आयुर्वेद को वैश्विक पहचान दिलाने में निर्णायक भूमिका" की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बाल चिकित्सा स्वास्थ्य जैसे विषयों पर संगोष्ठी आयोजित कर RAV ने एक अनुकरणीय कदम उठाया है।
AIIMS आयुर्वेद निदेशक प्रो. मंजूषा राजगोपाला – “आयुष में जनता का भरोसा लगातार बढ़ा”
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) की निदेशक प्रो. (डॉ.) मंजूषा राजगोपाला ने आयुष मंत्रालय की लगातार बढ़ती लोकप्रियता और साख पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा:
"गठित होने के बाद से ही आयुष मंत्रालय ने जनविश्वास में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। यह समर्पण और सरकार के सहयोग से संभव हो पाया है।"
RAV निदेशक डॉ. वंदना सिरोहा – "स्वस्थ बालक, स्वस्थ भारत" का सपना होगा साकार
RAV की निदेशक डॉ. वंदना सिरोहा ने अपने संबोधन में संगोष्ठी को "स्वस्थ बालक, स्वस्थ भारत" अभियान से जोड़ते हुए कहा कि बाल चिकित्सा की आयुर्वेदिक शाखा "कौमारभृत्य" देश के बच्चों के सर्वांगीण स्वास्थ्य के लिए एक सशक्त माध्यम है।
संगोष्ठी में क्या रहा खास?
वैज्ञानिक प्रस्तुतियाँ: बाल चिकित्सा आयुर्वेद में साक्ष्य-आधारित चिकित्सा दृष्टिकोणों पर आधारित कई महत्वपूर्ण शोध प्रस्तुतियाँ।
पोस्टर सत्र: युवाओं द्वारा किए गए नवाचारों और शोधों की आकर्षक प्रस्तुति।
इंटरैक्टिव संवाद: निवारक एवं प्रोत्साहनकारी बाल स्वास्थ्य देखभाल पर विशेषज्ञों से गहन चर्चा।
स्मारिका और शोध पोस्टर विमोचन: बाल चिकित्सा आयुर्वेद में उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए।
इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देशभर के आयुर्वेद के शिक्षक, चिकित्सक, शोधार्थी और छात्र एकजुट हुए और बाल चिकित्सा स्वास्थ्य को आयुर्वेद के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में नवोन्मेषी सोच और समग्र दृष्टिकोण को साझा किया।