Tranding
Tuesday, August 26, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 15, 2025

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री जीतन राम मांझी और राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे ने स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर राष्ट्रीय एससी-एसटी हब योजना के लाभार्थी उद्यमियों को 'विशेष अतिथि' के रूप में आमंत्रित कर एक प्रेरणादायक पहल की। इन उद्यमियों के सम्मान में आज नई दिल्ली स्थित केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी के आवास पर भव्य दोपहर भोज का आयोजन किया गया।

"राष्ट्र निर्माण में MSME की अहम भूमिका: स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 में ‘विशेष अतिथियों’ के सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन" | Photo Source : PIB
देश / राष्ट्र निर्माण में MSME की अहम भूमिका: स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 में ‘विशेष अतिथियों’ के सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन

इन ‘विशेष अतिथियों’ में देशभर के विभिन्न राज्यों, पूर्वोत्तर क्षेत्र और केंद्र शासित प्रदेशों के एससी/एसटी उद्यमियों को शामिल किया गया, जो अपनी मेहनत और उद्यमशीलता से समाज में एक मिसाल कायम कर रहे हैं। उन्हें अपने जीवनसाथियों सहित लाल किले में आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने का आमंत्रण दिया गया था।

कार्यक्रम में एमएसएमई सचिव श्री एस. सी. एल. दास और संयुक्त सचिव सुश्री मर्सी एपाओ सहित मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने 'विशेष अतिथियों' का गर्मजोशी से स्वागत किया।

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने कहा,

"प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत 'विकसित भारत' की ओर बढ़ रहा है, जिसमें MSME क्षेत्र की भूमिका निर्णायक है। राष्ट्रीय एससी-एसटी हब योजना के माध्यम से सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।"

उन्होंने यह भी बताया कि यह योजना 2016 में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य एससी/एसटी समुदाय में उद्यमिता को बढ़ावा देना और सरकारी खरीद नीति के तहत उन्हें अधिक अवसर देना है।

राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे ने कहा,

"एमएसएमई मंत्रालय विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इस क्षेत्र को मजबूती प्रदान कर रहा है। 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को पाने में एससी/एसटी उद्यमियों की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है।"

इस अवसर पर कुछ लाभार्थियों ने अपनी उद्यमशीलता की यात्रा साझा करते हुए सरकार का आभार प्रकट किया और इसे अपने लिए एक अविस्मरणीय सम्मान बताया।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.