Tranding
Tuesday, August 26, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 12, 2025

केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं सांसद श्री शिवराज सिंह चौहान आगामी बुधवार, 13 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की श्रृंखला में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे विदिशा से रायसेन तक 30 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च का नेतृत्व करेंगे। कार्यक्रम की थीम ‘स्वदेशी और स्वाभिमान’ पर केंद्रित होगी।

"विदिशा-रायसेन में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा एवं स्वदेशी मार्च, रक्षाबंधन पर SHG बहनों संग मनाएंगे पर्व" | Photo Source : PIB
देश / विदिशा-रायसेन में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा एवं स्वदेशी मार्च, रक्षाबंधन पर SHG बहनों संग मनाएंगे पर्व

इस दिन का शुभारंभ दोपहर 12 बजे विदिशा में स्वयं सहायता समूह (SHGs) की बहनों के साथ रक्षाबंधन पर्व मना कर होगा। बहनों से राखी बंधवाने के साथ ही श्री चौहान उनसे सीधा संवाद भी करेंगे।

इसके पश्चात दोपहर 2 बजे विदिशा के माधवगंज चौराहे से तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च का औपचारिक शुभारंभ होगा, जो रायसेन के महामाया चौक पर जाकर सम्पन्न होगा। यात्रा के मार्ग में विभिन्न नगरों और ग्रामों — साँची, आमखेड़ा, सलामतपुर, माखनी इत्यादि — में स्थानीय नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत की तैयारियाँ की जा रही हैं।

श्री चौहान ने आम जनता से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की है। उन्होंने कहा:

“आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आइए हम सभी भारतवासी मिलकर तिरंगा यात्रा निकालें। हर घर तिरंगा फहराएं और स्वदेशी अपनाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दें। यह केवल यात्रा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प है।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए यह यात्रा प्रेरणादायक सिद्ध होगी। मंत्री ने अपील की कि लोग दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं जैसे – खाने-पीने का सामान, वस्त्र, तेल, साबुन आदि स्वदेशी ब्रांड्स से खरीदें और व्यापारियों से भी आग्रह किया कि वे देश में निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता दें।

यात्रा का रूट विस्तृत रूप से इस प्रकार रहेगा — माधवगंज चौराहा, तिलक चौक, बड़ा बाजार, डंडापुरा गणेश मंदिर, विवेकानंद चौराहा, साँची बायपास तिराहा, साँची, आमखेड़ा, ढकना, सलामतपुर चौराहा, वारला, माखनी, धरनपुरा, राजीव गांधी कॉलेज, गोपालपुर, पुलिस लाइन, वीआईपी कॉलोनी और चिकित्सालय मार्ग से होकर यात्रा महामाया चौक रायसेन पर सम्पन्न होगी।

श्री शिवराज सिंह चौहान इस दौरान विभिन्न पड़ावों पर जनता से सीधे संवाद कर उन्हें स्वदेशी अपनाने की शपथ भी दिलाएंगे।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.