Tranding
Tuesday, August 26, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 10, 2025

देश को आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और मजबूत कदम की सौगात मिली है। विदिशा संसदीय क्षेत्र के उमरिया गांव (भोजपुर विधानसभा) में रविवार को 1800 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे ‘ब्रह्मा–BEML रेल मैन्युफैक्चरिंग हब’ की आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारी मंच पर मौजूद रहे, जबकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअली शामिल हुए।

"आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम: विदिशा के उमरिया में 1800 करोड़ की 'ब्रह्मा–BEML रेल मैन्युफैक्चरिंग हब' परियोजना का भूमि पूजन" | Photo Source : PIB
देश / आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम: विदिशा के उमरिया में 1800 करोड़ की 'ब्रह्मा–BEML रेल मैन्युफैक्चरिंग हब' परियोजना का भूमि पूजन

यह आधुनिक संयंत्र देश में वंदे भारत ट्रेन और मेट्रो कोच सहित रक्षा उत्पादों के डिज़ाइन, निर्माण, असेंबली और परीक्षण की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

शिवराज सिंह ने दिलाया "स्वदेशी अपनाओ" का संकल्प


कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित जनसमूह को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा,

“144 करोड़ देशवासी यदि ठान लें कि जो भी सामान खरीदें, वह देश में बना हो—तो हमारी अर्थव्यवस्था अपार गति से मजबूत होगी। यही असली देशसेवा है।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज वैश्विक मंचों पर मजबूती से अपनी बात रख रहा है और अब यह समय है कि हम सभी स्वदेशी अपनाने के आंदोलन से जुड़ें।

किसानों के हितों पर नहीं होगा कोई समझौता


श्री चौहान ने इस मंच से स्पष्ट किया कि किसानों के हित सर्वोपरि हैं और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब कोई ऐसा अंतरराष्ट्रीय समझौता नहीं होगा जिससे देश के अन्नदाताओं को नुकसान हो।

“चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े, लेकिन किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा,” उन्होंने जोर देकर कहा।

स्थानीय विकास और रोज़गार की अपार संभावनाएं


रेल मैन्युफैक्चरिंग हब की स्थापना से विदिशा, उमरिया और आस-पास के क्षेत्रों को औद्योगिक विकास की नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
श्री शिवराज सिंह ने बताया कि मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में पहले से 752 इकाइयाँ संचालित हैं और लगभग 20 हजार करोड़ रुपये का निर्यात होता है। इस नई परियोजना से 5,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार और हज़ारों अप्रत्यक्ष अवसरों का सृजन होगा।

भावुक होते हुए उन्होंने कहा:


“मैंने इस क्षेत्र में बचपन में साइकिल यात्रा और पदयात्राएं की हैं। आज यह जो सौगात मिली है, वह मेरे लिए भावनात्मक क्षण है। यह सिर्फ एक औद्योगिक परियोजना नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण, स्वदेशी के पुनरुत्थान और युवाओं के सशक्तिकरण की नींव है।”

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.