शादी से पहले प्रेग्नेंट और दो बार विवाह जैसी स्थिति झेल चुकी पूजा का विवादों से गहरा नाता रहा है। “देवो के देव महादेव” सीरियल से वह देवी पार्वती के किरदार को दमदार तरीके से निभाकर लाइम लाइट में आई। दो विवाह करने वाली एक्ट्रेस मात्र 15 वर्ष की आयु में घर से भागी थी। पूजा ने खुद इस बात का खुलासा अपने इंटरव्यू में किया है।
(इंस्टाग्राम/@banerjeepuja)
बता दें कि 2004 में पूजा ने अपने प्रेमी अरुनॉय चक्रवर्ती के साथ सात फेरे लिए थे। लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी। इसके बाद 2013 में दोनों ने सहमति से तलाक ले लिया। इसके बाद में पूजा ने अपने कैरियर पर ध्यान देना शुरू किया और “देवो के देव महादेव” सीरियल में काम किया।
टीवी सीरियल “देवो के देव महादेव” से पूजा को शोहरत मिली और फिर वे “कसौटी जिंदगी की” सीरियल में नजर आई। इसके बाद उनकी मुलाकात टीवी एक्टर कुणाल वर्मा से हुई।
कुछ समय कुणाल वर्मा व पूजा बैनर्जी दोनों ने डेट की और फिर शादी करने का फैसला कर लिया। दोनों ने 2021 में गोवा में विवाह कर लिया। लेकिन वह शादी से पहले 2020 में मां बन चुकी थीं।
पूजा ने बताया कि “हमने बंगाली रीति-रिवाज के साथ विवाह किया है। वह भले ही शादीशुदा हैं और एक बच्चा भी है, लेकिन विवाह एक नया अहसास प्रदान करता है। इससे रिश्तों में ताजगी आ गई है।