Sunday, December 22, 2024

24जेटी / delhi /December 2, 2023

फिलीपींस में 7.6 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटकों के बाद सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने दक्षिण फिलीपींस और इंडोनेशिया, पलाओ और मलेशिया के कुछ हिस्सों में सुनामी की लहरें आने की चेतावनी दी है।

philippines
ब्रेकिंग न्यूज़ / Philippines shaken by 7.6 magnitude earthquake, tsunami alert : 7.6 तीव्रता के भूकंप के झटकों से हिला फिलीपींस, सुनामी का अलर्ट

दिल्ली। साउथ फिलीपींस के माइंडानाओ द्वीप पर शनिवार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.6 मापी गई। इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। यह भूकंप फिलीपींस के समयानुसार, रात करीब 8.7 बजे आया और कुछ ही मिनट बाद 5.8 पर दूसरा झटका भी आया। दूसरे भूकंप की तीव्रता 5.8 रही। भूकंप का केंद्र धरती में 32 किलोमीटर नीचे मापा गया। भूकंप की तीव्रता और स्थान के आधार पर दक्षिण फिलीपींस और इंडोनेशिया, पलाओ और मलेशिया के कुछ हिस्सों में सुनामी लहरें आने की आशंका बन गई हैं।

फिलीपीन में मिंडानाओ के पूर्वी तट पर सुरिगाओ डेल सुर और दावाओ ओरिएंटल प्रांतों के निवासियों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। सरकारी एजेंसी ने लोगों से द्वीप तुरंत खाली करने को भी कहा है। आशंका जताई जा रही है कि अगर भूकंप के बाद सुनामी आती है तो बड़ी जनहानि हो सकती है। सुनामी की लहरें तटों को पार कर मैदानी इलाकों में तबाही मचा सकती है।

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2023 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.