दिल्ली। साउथ फिलीपींस के माइंडानाओ द्वीप पर शनिवार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.6 मापी गई। इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। यह भूकंप फिलीपींस के समयानुसार, रात करीब 8.7 बजे आया और कुछ ही मिनट बाद 5.8 पर दूसरा झटका भी आया। दूसरे भूकंप की तीव्रता 5.8 रही। भूकंप का केंद्र धरती में 32 किलोमीटर नीचे मापा गया। भूकंप की तीव्रता और स्थान के आधार पर दक्षिण फिलीपींस और इंडोनेशिया, पलाओ और मलेशिया के कुछ हिस्सों में सुनामी लहरें आने की आशंका बन गई हैं।
फिलीपीन में मिंडानाओ के पूर्वी तट पर सुरिगाओ डेल सुर और दावाओ ओरिएंटल प्रांतों के निवासियों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। सरकारी एजेंसी ने लोगों से द्वीप तुरंत खाली करने को भी कहा है। आशंका जताई जा रही है कि अगर भूकंप के बाद सुनामी आती है तो बड़ी जनहानि हो सकती है। सुनामी की लहरें तटों को पार कर मैदानी इलाकों में तबाही मचा सकती है।