Tranding
Sunday, April 6, 2025

24जेटी / mumbai /November 28, 2023

सुहाना खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने एक्टिंग से पहले अपना सिंगिंग डेब्यू किया है। जोया अख्तर की फिल्म में किंग खान की बेटी ने एक गाने में अपनी आवाज दी है।

suhana2
मनोरंजन / suhana khan : शाहरुख खान की बेटी सुहाना बनीं सिंगर, 'द आर्चीज' फिल्म के गाने से किया सिंगिंग डेब्यू

सुहाना खान ने 'द आर्चीज' की रिलीज से पहले फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग ही नहीं बल्कि सिंगिंग से डेब्यू भी किया है। जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' की पूरी स्टार कास्ट चर्चा में है। सुहाना अपने सोशल मीडिया पर खुलासा कर चुकी हैं, कि वह सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं बल्कि बतौर सिंगर भी डेब्यू करने वाली हैं। 'द आर्चीज' को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह बना है।

suhana3

सुहाना खान ने अपने इंस्टा पर 'जब तुम ना थे' गाने का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, इसमें गाने से जुड़ी कुछ जानकारी भी एक्ट्रेस ने शेयर की हैं। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने खुलासा भी किया है कि उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' के 'जब तुम ना थे' को अपनी आवाज दी है। साथ ही वह जोया अख्तर और शंकर महादेवन का शुक्रिया भी अदा कर रही हैं। सुहाना के अलावा इस गाने को अदिति सहगल ने भी गाया है। सुहाना खान का कहना है कि उन्होंने अपना पहला गाना गाया। सुहाना के प्रशंसक उन्हें मल्टी टैलेंटेड बता रहे हैं। ये फिल्म 7 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2023 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.