Sunday, December 22, 2024

24जेटी / damoh /November 24, 2023

मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार चाहत पांडेय का इन दिनों एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक मिनट छह सेकेंड के वीडियो में चाहत ने ‘Simmba’ फिल्म के गाने ‘आंख मारे’ पर अपने डांस से सभी को आक​र्षित किया है।

damoh : chahat pandey dance at her home.
राष्ट्रीय / chahat pandey damoh के डांस विडियो पर बवाल

chahat pandey damoh के डांस विडियो पर बवाल

24जेटी

मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार चाहत पांडेय का इन दिनों एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक मिनट छह सेकेंड के वीडियो में चाहत ने ‘Simmba’ फिल्म के गाने ‘आंख मारे’ पर अपने डांस से सभी को आक​र्षित किया है। हालांकि इस वीडियो को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो कुछ लोग आलोचनाएं भी कर रहे हैं। वहीं कई लोगों का यह भी कहना है कि डांस करना उनका निजी जीवन है, इसे राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। कई बडे़ अ​भिनेता व अ​भिनेत्री बाद में राजनीति में आए हैं तो क्या उनके पिछले विडियो व शूट कए गए सीन को राजनीति की जंग में प्रयोग किया जाना चाहिए। ध्यान देने योग्य है कि चाहत पांडेय ने इसी साल आम आदमी पार्टी में शामिल होकर राजनीतिक मैदान में कदम रखा था। उन्हें दमोह से बीजेपी के नेता जयंत मलैया के खिलाफ उतारा है, वह एक कद्दावर नेता हैं। त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस के विधायक अजय टंडन भी शामिल हैं।

चाहत पांडेय की है खास पहचान
चाहत पांडेय की टीवी धारावाहिकों में अपनी खास पहचान है और इससे पहले उन्होंने 17 साल की आयु में टीवी शो ‘पवित्र बंधन’ से अपने अभिनय के करियर का शुभारंभ किया था। चाहत पांडे 10 से ज्यादा टीवी सीरियल, गाना बजाना मस्ती...के बाद राजनीति के मैदान में उतरी हैं। दमोह के चंडी चौपरा गांव में जन्मीं चाहत का नाम अब देश में खास चर्चाओं में है।

पुरानी विडियो को किया जा रहा वायरल
चाहत पांडेय का कहना है कि जो वीडियो वायरल किया जा रहा है वह पुराना है और उनके घर का है। यह 2016-17 का बना वीडियो है, इसमें वह घर पर डांस कर रही हैं। इसमें गलत क्या है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे लोगों की सोच व विचारधारा से मैं हैरान हूं।

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2023 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.