chahat pandey damoh के डांस विडियो पर बवाल
24जेटी
मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार चाहत पांडेय का इन दिनों एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक मिनट छह सेकेंड के वीडियो में चाहत ने ‘Simmba’ फिल्म के गाने ‘आंख मारे’ पर अपने डांस से सभी को आकर्षित किया है। हालांकि इस वीडियो को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो कुछ लोग आलोचनाएं भी कर रहे हैं। वहीं कई लोगों का यह भी कहना है कि डांस करना उनका निजी जीवन है, इसे राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। कई बडे़ अभिनेता व अभिनेत्री बाद में राजनीति में आए हैं तो क्या उनके पिछले विडियो व शूट कए गए सीन को राजनीति की जंग में प्रयोग किया जाना चाहिए। ध्यान देने योग्य है कि चाहत पांडेय ने इसी साल आम आदमी पार्टी में शामिल होकर राजनीतिक मैदान में कदम रखा था। उन्हें दमोह से बीजेपी के नेता जयंत मलैया के खिलाफ उतारा है, वह एक कद्दावर नेता हैं। त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस के विधायक अजय टंडन भी शामिल हैं।
चाहत पांडेय की है खास पहचान
चाहत पांडेय की टीवी धारावाहिकों में अपनी खास पहचान है और इससे पहले उन्होंने 17 साल की आयु में टीवी शो ‘पवित्र बंधन’ से अपने अभिनय के करियर का शुभारंभ किया था। चाहत पांडे 10 से ज्यादा टीवी सीरियल, गाना बजाना मस्ती...के बाद राजनीति के मैदान में उतरी हैं। दमोह के चंडी चौपरा गांव में जन्मीं चाहत का नाम अब देश में खास चर्चाओं में है।
पुरानी विडियो को किया जा रहा वायरल
चाहत पांडेय का कहना है कि जो वीडियो वायरल किया जा रहा है वह पुराना है और उनके घर का है। यह 2016-17 का बना वीडियो है, इसमें वह घर पर डांस कर रही हैं। इसमें गलत क्या है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे लोगों की सोच व विचारधारा से मैं हैरान हूं।