खास बात है कि शालीमार ग्राउंड सेक्टर पांच पंचकुला में रावण के पुतले को तैयार करने में तीन माह का समय लगा है। 25 कारीगरों की मेहनत और 20 लाख रुपये के खर्च के बाद रावण एक बार फिर खड़ा हो गया है। इसे खड़ा करने में क्रेन की मदद ली गई। 2018 के बाद 2023 में फिर देश का सबसे ऊंचा रावण तैयार करने का रिकार्ड पंचकुला के नाम हो रहा है।
पंचकुला में देश का सबसे ऊंचा 171 फुट का रावण
जाने यह भी:
रावण के पुतले में 25 क्विंटल लोहा, तीन हजार मीटर लंबा मैट, 500 बांस के टुकड़े, 3500 मीटर वेलवेट का कपड़ा, एक क्विंटल फाइबर से रावण का चेहरा तैयार हुआ है। यह दिखने में रावण को आकर्षक बनाएगा। इसमें इको फ्रेंडली आतिशबाजी लगाए गए हैं।