पैट कमिंस अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को एक और आईसीसी ट्रॉफी दिलाने के लिए सर्वश्रेष्ठ देते हुए नजर आएंगे। तो वहीं इंजरी के चलते पिछले 6 महीनों से बाहर ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की टीम में वापसी हुई है।
सैम कोंस्टास को भी मिली जगह:
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड जिन्हें आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए कंधे पर चोट लगी। उनका फ्रेंचाइजी से वापस से जुड़ पाना मुश्किल लग रहा है। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि उनकी चोट ज्यादा गहरी नहीं है। हेजलवुड को ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में जगह मिली है। वहीं, युवा सैम कोंस्टास को भी टीम में जगह मिली है। इसके अलावा ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर ब्रेंडन डॉगेट को जगह मिली है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर
ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 25 जून से होगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी यही स्क्वॉड रहेगा।