Tranding
Wednesday, July 30, 2025

T_Chaturvedi / Lucknow /May 3, 2025

गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से शिकस्त दी। गेंद और बल्ले दोनों से ही गुजरात की टीम ने शानदार खेल दिखाया। हैदराबाद के खिलाफ भी साई सुदर्शन का बल्ला बोला। उन्होंने 23 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 48 रन की शानदार पारी खेली। बेशक, वह अर्धशतक से चूके लेकिन इस बल्लेबाज की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।

साई सुदर्शन | Photo Source : X
क्रिकेट / साई सुदर्शन ने तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में निकले आगे

साई सुदर्शन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी शानदार पारी के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने दिग्गज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा और इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शॉन मार्श से पीछे हैं। आइए आपको बताते हैं-

इस मामले में साई सुदर्शन ने तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी पारी के दौरान साई सुदर्शन ने टी20 में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। सुदर्शन टी20 क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शॉन मार्श से पीछे हैं।

इसके अलावा, सुदर्शन यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गौरतलब है कि सुदर्शन ने टी20 क्रिकेट में 54 पारियों में 2000 रन बनाए जबकि सचिन तेंदुलकर को यह उपलब्धि हासिल करने में 59 पारियां लगी थीं।

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन (पारी के हिसाब से):

शॉन मार्श - 53 पारी

साई सुदर्शन - 54 पारी

ब्रैड हॉज - 58 पारी

मार्कस ट्रेस्कोथिक - 58 पारी

मुहम्मद वसीम - 58 पारी

ऑरेंज कैप की रेस में पहले स्थान पर है साई सुदर्शन

साई सुदर्शन ऑरेंज कैप की रेस में इस वक्त पहले स्थान पर है। वह 10 मैचों में 50.40 की औसत से 504 रन बना चुके हैं, जिसमें पांच अर्धशतकीय पारियां शामिल है।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.