Tranding
Sunday, May 4, 2025

RJ / Lucknow /April 29, 2025

राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वह अब आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में वैभव ने युसूफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा। युसूफ ने साल 2010 में 37 गेंदों में शतक लगाया था।

Vaibhav Suryavanshi | Source : X
IPL 2025 / वैभव सूर्यवंशी की पारी को देख बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी हो गए युवा खिलाड़ी के फैन, 10 लाख रुपये के इनाम का किया ऐलान बिहार सरकार की तरफ से वैभव सूर्यवंशी को मिला खास तोहफा

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इस पारी के दौरान गुजरात टाइटंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। तमाम लोगों ने इस युवा खिलाड़ी की बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की है। हाल ही में बिहार सरकार ने भी वैभव सूर्यवंशी को लेकर बड़ी घोषणा की है।

रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शतकीय पारी के बाद वैभव सूर्यवंशी से बात की और उन्हें उनकी बेजोड़ इनिंग के लिए बधाई दी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री की ओर से उन्हें इनाम या सम्मान राशि के तौर पर 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की गई। गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जमाने के बाद वैभव को इनाम के तौर पर मिली ये सबसे बड़ी रकम है। इससे पहले उन्हें पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन में 4 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले थे, जिसमें एक लाख रुपये प्लेयर ऑफ द मैच के, एक लाख रुपये सबसे ज्यादा छक्के के, एक लाख रुपये स्ट्राइकर ऑफ द मैच जैसे इनाम शामिल रहे।

कई बड़ी हस्तियों ने वैभव सूर्यवंशी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी वैभव सूर्यवंशी को बधाई दी है। एक्स पर तेजस्वी यादव ने लिखा है कि हमें बिहारी लड़के वैभव सूर्यवंशी पर गर्व है। वो आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे तेज गति से शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसे जारी रखें।

राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था और वैभव सूर्यवंशी की शानदार पारी की वजह से टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 10 मैच में तीन में जीत दर्ज की है जबकि 7 मैच वह हार चुके हैं। टीम के 6 अंक हैं और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह आठवें पायदान पर है।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2023 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.