Tranding
Sunday, July 6, 2025

24JT News Desk / Udaipur /June 28, 2025

भारतीय सेना की वीरता, परंपरा और शौर्य के प्रतीक गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट को शनिवार को अपना नया 'कर्नल ऑफ द रेजिमेंट' मिला। अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल दिनेश सिंह राणा ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ गढ़वाल राइफल्स के 23वें 'कर्नल ऑफ द रेजिमेंट' का पदभार ग्रहण किया।

"गढ़वाल राइफल्स को मिला नया नेतृत्व, लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा बने 23वें 'कर्नल ऑफ द रेजिमेंट'" | Photo Source : PIB
देश / गढ़वाल राइफल्स को मिला नया नेतृत्व, लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा बने 23वें 'कर्नल ऑफ द रेजिमेंट'

उत्तराखंड के लैंसडाउन स्थित रेजिमेंटल सेंटर में हुए गरिमामय समारोह में पूर्व कर्नल ऑफ द रेजिमेंट और वर्तमान उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने बैटन को औपचारिक रूप से सौंपा। इस अवसर पर रेजिमेंट की ऐतिहासिक विरासत, अनुशासन और वीरता को याद करते हुए सैनिकों की 27 बटालियनों — जिनमें स्काउट बटालियन भी शामिल है — की गौरवगाथा को श्रद्धांजलि दी गई।

पूर्व कर्नल लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रमणि के नेतृत्व में गढ़वाल राइफल्स ने जहां सैन्य परंपराओं को और अधिक मजबूती दी, वहीं रेजिमेंट की व्यावसायिकता और एकता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

अब कमान संभाल रहे लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा न केवल एक अनुभवी रणनीतिकार हैं, बल्कि उन्होंने देश की सेवा में कई अहम मोर्चों पर नेतृत्व करते हुए अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है। पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि वे गढ़वाल राइफल्स की वीर परंपरा, अनुशासन और त्याग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

समारोह के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल राणा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उन्होंने रेजिमेंट के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि दी।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.