Tranding
Thursday, April 3, 2025

24JT / पणजी, गोवा /November 3, 2023

हॉकी महिला टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की, उड़ीसा को हराया

गतका टीम ने रचा इतिहास, पहली बार राष्ट्रीय खेलों में दो कांस्य पदक जीते
खेल-कूद / एथलीट, शूटिंग और कुश्ती में जीते गोल्ड

गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी लगातार इतिहास रच रहे हैं। शूटिंग के पहले ही दिन जहां हरियाणा ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते वहीं एथलीट और कुश्ती में भी खिलाड़ियों ने प्रदेश को अनेक पदक दिलाए। गतका टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार राष्ट्रीय खेलों में दो ब्रॉन्ज मेडल प्रदेश की झोली में डालने का काम किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश की ओर से राष्ट्रीय खेलों में पदक जीत रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

शूटिंग के पहले दिन हुए मुकाबले में सागर भार्गव ने प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीता जबकि ओलंपिक का कोटा प्राप्त कर चुके सरबजोत सिंह ने सिल्वर मेडल प्रदेश को दिलाया। हरियाणा की गतका टीम के खिलाड़ी जसविंदर सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर इतिहास रचा जबकि सुनिधि चौहान पहले ही ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी थी। हरियाणा सेपक टाकरा महिला टीम ने प्रदेश की झोली में सिल्वर मेडल डाला। हॉकी की महिला टीम की खिलाड़ियों ने शानदार खेल का परिचय देते हुए उड़ीसा को 7-2 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। हरियाणा तीरंदाजी की तीनों टीमें फाइनल में पहुंच गई है। लड़कियों का मुकाबला 4 नवंबर को, मिक्स मुकाबला 5 नवंबर और लड़कों की टीम 6 नवंबर को गोल्ड मेडल के लिए खेलेगी।

कुश्ती में पहलवानों ने जीते 9 मेडल

राष्ट्रीय खेलों के कुश्ती के मुकाबले में 97 किलोग्राम भार वर्ग में नितेश ने गोल्ड, 77 किलोग्राम भार वर्ग में विकास ने और 68 किलोग्राम भार वर्ग में आरजू ने गोल्ड मेडल जीता। जबकि 125 किलोग्राम भार वर्ग में सुमित मलिक ने प्रदेश को सिल्वर मेडल दिलाया। इनके अलावा 97 किलोग्राम भार वर्ग में रोहित बूरा ने, 86 किलोग्राम भार वर्ग में राकेश ने, 76 किलोग्राम भार वर्ग में दीपक पूनिया ने, 68 किलोग्राम भार वर्ग में स्वाति बेरवाल ने, 50 किलोग्राम भार वर्ग में स्वीटी ने प्रदेश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीते।

एथलीट में भी जीते कई पदक

जैवलिन थ्रो में शिल्पा रानी ने गोल्ड मेडल व प्रियंका सिंह ने सिल्वर मेडल, शॉट पुट में मनप्रीत ने सिल्वर मेडल, 400 मीटर की रेस में विक्रम पंचाल ने सिल्वर मेडल, हैमर थ्रो में अजय ने सिल्वर मेडल व हेमथोलोन में तनु ने प्रदेश को सिल्वर मेडल दिलाया। 20 किलोमीटर की पैदल चाल में हरदीप ने ब्रॉन्ज मेडल 800 मीटर की रेस में पूजा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2023 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.